Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात का स्थापना दिवस: आज से 18+ के लोगों के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान की शुरुआत

गुजरात का स्थापना दिवस: आज से 18+ के लोगों के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान की शुरुआत

0
969

गांधीनगर: आज गुजरात का स्थापना दिवस है. 1 मई से राज्य के 10 जिला में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है.

इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि टीकाकरण अभियान शुरू नहीं किया जा सकता है क्योंकि वैक्सीन निर्माताओं ने वैक्सीन की आपूर्ति नहीं की थी. Gujarat Foundation Day Vaccination Campaign

जिसके बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि टीकाकरण गुजरात के सबसे प्रभावित जिलों में 1 मई से शुरू होगा.

एएमसी के 80 स्कूलों में टीकाकरण Gujarat Foundation Day Vaccination Campaign

अहमदाबाद नगर निगम द्वारा 80 स्कूलों का टीकाकरण किया जाएगा. पंजीकरण मौके पर नहीं किया जाएगा. पहले से पंजीकृत लोगों को ही टीका लगाया जाएगा.

इस दौरान नागरिकों को अपना पहचान पत्र लेकर जाना होगा. पंजीकरण के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा. जिसमें वैक्सीन केंद्र और टाइम की जानकारी दी जाएगी.

मैसेज के बाद ही लोगों को केंद्र पर टीका लगवाने के लिए जाना है.

सरकार की ओर से निर्धारित टीका केंद्र सभी सरकारी हॉस्पिटल क्लीनिक व कोविड-19 सेंटर पर ही टीके निशुल्क लगाए जाएंगे. Gujarat Foundation Day Vaccination Campaign

राज्य सरकार द्वारा घोषणा के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने कोविड टीकाकरण के लिए 80 सत्र स्थल तय किए. जहां 18 से 44 वर्ष के बीच के नागरिकों को टीका लगाया जाएगा.

45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वर्तमान में टीका लगाया जा रहा है. लेकिन केंद्र सरकार की घोषणा के बाद 1 मई से देश में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.

पहले किस जिला में शुरू होगा टीकाकरण अभियान Gujarat Foundation Day Vaccination Campaign

गुजरात स्थापना दिवस पर एक मई को गुजरात के सबसे ज्यादा संक्रमित 10 जिलों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका मुफ्त में देने का आगाज हो चुका है.

मुख्यमंत्री विजय रूपानी की घोषणा के अनुसार अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर, भावनगर, कच्छ, मेहसाणा, भरूच व गांधीनगर जिलों में एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को निशुल्क टीका लगाया जाएगा. इसके लिए सरकार की ओर से बनाई गई वेबसाइट पर पंजीकरण आवश्यक है. Gujarat Foundation Day Vaccination Campaign

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-oxygen-shortage/