Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: जांबुघोड़ा में जान बचाने थाने पहुंचा शख्स, भूतों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

गुजरात: जांबुघोड़ा में जान बचाने थाने पहुंचा शख्स, भूतों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

0
1046

गांधीनगर: गुजरात के पंचमहल जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने दो भूतों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पंचमहल जिले के जांबुघोड़ा थाने में रविवार को एक व्यक्ति ने भूतों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस शिकायत के मुताबिक खेत में काम करने के दौरान उन्हें भूतों के एक गिरोह से धमकियां मिली है. gujarat ghost against complaint 

भूतों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 35 वर्षीय आदमी पंचमहल जिले के जांबुघोड़ा तालुका में रहता है. वह खेत से भागते हुए अपनी जान बचाने के लिए मदद की गुहार लगाते हुए सीधे पुलिस के पास गया. उसके जिद करने पर पुलिस ने उसकी शिकायत स्वीकार कर ली. शिकायत दर्ज कराने वाला पीडित मानसिक रूप से परेशान लग रहा था. gujarat ghost against complaint 

शिकायतकर्ता ने भूतों पर जाने से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप

वादी जब थाने पहुंचा तो वह डर की वजह से कांप रहा था. पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में उस व्यक्ति ने कहा कि जब वह अपने खेत में काम कर रहा था. उस दौरान उसका सामना भूतों के एक गिरोह से हुआ था. gujarat ghost against complaint 

मानसिक रूप से बीमार है शिकायतकर्ता gujarat ghost against complaint 

पावागढ़ में ड्यूटी पर तैनात पीएसआई मयंक सिंह ठाकोर ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता परेशान और घबराया हुआ था. इसलिए उसे शांत करने के लिए पुलिस को उसकी लिखित शिकायत लेनी पड़ी.

मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जब पीड़ित परिवार से संपर्क किया तो परिजनों ने बताया कि शिकायतकर्ता मानसिक बीमारी है उसका इलाज चल रहा है. वह पिछले 10 दिनों से अपनी दवा नहीं ले रहा है. जब पुलिस ने सोमवार को उससे बात की तो उसने कहा कि वह पुलिस स्टेशन इसलिए गया था, क्योंकि उसे लगा कि भूत वहां आने की हिम्मत नहीं करेगा. पुलिस ने पीड़ित परिवार को नियमित दवा देने का निर्देश दिया है. gujarat ghost against complaint 

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/hit-and-run-accused-surrender/