Gujarat Exclusive > गुजरात > भाविना पटेल को गुजरात सरकार देगी 3 करोड़ रुपया, सीएम रूपाणी ने किया ऐलान

भाविना पटेल को गुजरात सरकार देगी 3 करोड़ रुपया, सीएम रूपाणी ने किया ऐलान

0
627

गांधीनगर: मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने टोक्यो पैरालिंपिक में रजत पदक जीतने वाली भावना पटेल को बधाई देते हुए तीन करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुजरात के मेहसाणा जिले की बेटी भावना पटेल को पैरालिंपिक खेलों में टेबल टेनिस में शानदार कामयाबी हासिल कर देश को गौरवान्वित करने पर बधाई दी है.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने टोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक जीतने पर पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल को ‘दिव्यांग खेल प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना’ के अंतर्गत 3 करोड़ रुपए देने की घोषणा की.

टोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक जीतने के बाद रतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक ने कहा कि भाविना पटेल के रजत पदक ने इतिहास रच दिया है और वो भी राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन, मेरे लिए इससे बड़ी खुशी की बात क्या होगी कि एक महिला ख़िलाड़ी ने मेडल का खाता खोला है और वह महिला खिलाड़ी भी ऐसी, जो व्हील चेयर का इस्तेमाल करती है

पैरा टेबल टेनिस में शानदार कामयाबी के बाद भाविना पटेल के घर पर जश्न का माहौल है. इस मौके पर उनके पिता हसमुखभाई पटेल ने बताया, “उसने देश का नाम रोशन किया. वह गोल्ड मेडल नहीं लेकर आईं लेकिन हम रजत पदक से भी खुश है. वापस आने पर हम उसका भव्य स्वागत करेंगे.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bhavina-patel-won-silver-medal/