Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में पशु नियंत्रण बिल वापस, विधानसभा में सहमति से लिया गया फैसला

गुजरात में पशु नियंत्रण बिल वापस, विधानसभा में सहमति से लिया गया फैसला

0
108

गांधीनगर: गुजरात की 14वीं विधानसभा का अंतिम दो दिवसीय सत्र आज से शुरू हो गया है. मलाधारी समाज की बढ़ती नाराजगी की वजह से विधानसभा में पशु नियंत्रण विधेयक को सर्वसम्मिती से वापस ले लिया गया है. गौरतलब है कि आवारा पशु मामले को लेकर मालधारी समाज और गुजरात सरकार आमने-सामने आ गई थी. लेकिन बढ़ती नाराजगी की वजह से सरकार को पीछे हटना पड़ा है.

जीतू वाघानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
गुजरात विधानसभा में विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेस विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है. सरकार के प्रवक्ता जीतू वाघानी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की मानसिकता नकारात्मक है, लोग कांग्रेस के खिलाफ हो गए हैं, कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है. कांग्रेस विधानसभा में हंगामा कर जनता को गुमराह कर रही है. कांग्रेस को अपने बारे में चिंता करने की जरूरत है.

जीतू वाघानी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने लोगों या कर्मचारियों के मुद्दों को लेकर कभी भी सरकार से संपर्क नहीं किया. कांग्रेस डरी हुई है, कांग्रेस को लोगों का समर्थन नहीं मिल रहा है. कांग्रेस के जाल में नहीं फंसने वाले गुजरात के सरकारी कर्मचारियों का राज्य सरकार शुक्रिया अदा करती है.

मालधारी समाज ने सड़क फेंका दूध
गुजरात मवेशी नियंत्रण विधेयक को रद्द करने की मांग को लेकर पूरे गुजरात में मालधारी समुदाय विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. राजकोट में दूध से भरे टैंकर को रोक दिया गया और हजारों लीटर दूध को सड़क पर गिरा दिया गया. मवेशी नियंत्रण विधेयक को वापस लेने की मांग को लेकर मालधारी समाज का प्रदर्शन जारी है, इस बीच दबाव में आकर सरकार इस विधेयक को वापस ले लिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-10-mla-assembly-proceedings-suspended/