Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में सरकार ने HRCT-THORAX सिटी स्कैन चार्ज तय कर दिया, कोरोना मरीजों को होगा लाभ

गुजरात में सरकार ने HRCT-THORAX सिटी स्कैन चार्ज तय कर दिया, कोरोना मरीजों को होगा लाभ

0
832

गांधीनगर: गुजरात सरकार ने राज्य भर में कोरोना रोगियों के लिए सीटी स्कैन-HRCT- THORAX की अधिकतम कीमत 3,000 रुपये तय कर दिया है.

कीमत आज से पूरे राज्य में लागू की जाएगी. कोरोना महामारी के दौरान लोगों को HRCT- THORAX के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा था. Gujarat Government City Scan Charge

इतना ही नहीं प्रयोगशाल से जुड़े लोग HRCT- THORAX के लिए मनमाने तरीके से चार्ज वसूला जा रहा था. लेकिन अब तय रकम से ज्यादा फीस वसूलने पर कार्रवाई की जाएगी.

प्रयोगशाल के मनमानी के खिलाफ सरकार ने उठाया कदम Gujarat Government City Scan Charge

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शुक्रवार को कोर कमेटी की बैठक के बाद फैसला लेते हुए ऐलान किया.

उन्होंने कहा कि कोरोना के मरीजों को सीटी स्कैन की जरूरत होती है, और एचआरसीटी की रिपोर्ट करनी ही होती है.

राज्य सरकार के ध्यान में आया कि विभिन्न शहरों में संचालित डायग्नोस्टिक सेंटर मानमाने तरीके से रोगियों से चार्ज वसूल रहे थे इसलिए राज्य सरकार को यह फैसला लेना पड़ा है.

3 हजार से ज्यादा चार्ज लेने वालों पर होगी कार्रवाई Gujarat Government City Scan Charge

गुजरात सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए सख्त कदम उठा रही है. बावजूद इसके दैनिक मामलों में कमी दर्ज नहीं की जा रही. Gujarat Government City Scan Charge

इस बीच राज्य सरकार ने कोरोना मरीजों को बड़ी राहत देते हुए HRCT-CT स्कैन की कीमत को तय कर दिया है.

गौरतलब है कि इससे पहले कोरोना के मामले पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी.

गुजरात के इस फैसले के तहत अब राज्य के किसी भी शहर में किसी भी डायग्नोस्टिक सेंटर या प्रयोगशाला में एचआरसीटी सीटी स्कैन के लिए 3 हजार चार्ज तय कर दिया गया है.

अगर 3 हजार से ज्यादा कोई लेता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मुख्यमंत्री रूपानी ने सभी डायग्नोस्टिक सेंटर या प्रयोगशाला से जुड़े लोगों को कोरोना मरीजों को ज्यादा से ज्यादा राहत देने की अपील की है. Gujarat Government City Scan Charge

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-patient-care-robot-discontinued/