Gujarat Exclusive > गुजरात > प्रवासी मजदूरों को लेकर गुजरात सरकार का दावा, हमने भेजा सबसे ज्यादा श्रमिक

प्रवासी मजदूरों को लेकर गुजरात सरकार का दावा, हमने भेजा सबसे ज्यादा श्रमिक

0
1939

कोरोना की वजह से लागू लॉकडाउन के बीच गुजरात में फंसे 14 लाख से ज्यादा प्रवासी अपने-अपने गृहराज्यों को जा चुके हैं. अधिकतर प्रवासी श्रमिकों को सरकार ने स्पेशल ट्रेनों के जरिए संबंधित राज्यों में भेज दिया है. हजारों लोग बस एवं अन्य साधनों से गए. इतना ही नहीं बड़ी संख्या में लोग यहां से पैदल भी निकले. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के सचिव अश्विनी कुमार का कहना है कि, प्रवासी श्रमिकों के लिए सबसे ज्यादा स्पेशल ट्रेनें गुजरात से चलीं.

उन्होंने बताया कि, 8 लाख से ज्यादा श्रमिक 550 ट्रेन के जरिए यूपी भेजे गए. साढ़े तीन लाख प्रवासियों को 228 ट्रेनों से बिहार भेजा गया. 80 ट्रेनों के सहारे करीब सवा लाख लोग ओडिशा पहुंचाए गए. गुरुवार को सूरत से ट्रेनों से 6.21 लाख से ज्यादा लोग रवाना किए गए. ढाई लाख से ज्यादा लोग अहमदाबाद से भी अपने गृहराज्यों को रवाना हुए. सरकार की मानें तो गुजरात से अब तक 19 राज्यों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई गईं. जिनमें यूपी, बिहार, मप्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर, केरल, हिमाचल प्रदेश एवं असम जैसे राज्य शामिल हैं.

गुजरात में प्रवासियों की संख्या करीब 40 लाख थी, जो यहां विभिन्न उद्योग-धंधों में कार्यरत थे. कामगारों की बड़ी तादाद अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, अंकलेश्वर, भरूच, राजकोट जैसे औद्योगिक शहरों में रह रही थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/after-corona-the-cyclone-storm-threatens-gujarat/