Gujarat Exclusive > गुजरात > गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने किया दावा, रूपाणी सरकार कोरोना से मौत का आंकड़ा नहीं छिपाती

गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने किया दावा, रूपाणी सरकार कोरोना से मौत का आंकड़ा नहीं छिपाती

0
1043

गांधीनगर: गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने राज्य सरकार पर मौत का आंकड़ा छिपाने का लग रहे आरोपों के बीच बड़ा दावा किया है. गृह मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि रूपाणी सरकार कोरोना से मौत का आंकड़ा नहीं छिपा रही है. इतना ही नहीं गुजरात के समाचार पत्रों में छपी खबर को बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि लोगों में डर फैलाने के इरादे से विभिन्न समाचार पत्रों में ऐसी खबर प्रकाशित की जा रही है. Gujarat Government Corona Death Cleanup

राज्य सरकार कोरोना से मौत का आंकड़ा नहीं छिपा रही Gujarat Government Corona Death Cleanup

गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने राज्य के एक प्रमुख समाचार पत्र में ‘गुजरात में मौत का आंकड़ा भी सरकार छुपा रही है, 71 दिनों में जारी 1.23 लाख मृत्यु प्रमाण पत्र’ शीर्षक के तहत प्रकाशित खबर को पूरी तरह से निराधार करार दिया है. गृह राज्य मंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि इस रिपोर्ट में डेथ सर्टिफिकेट को आधार बनाकर जिस तरीके से मौत की संख्या को बताया जा रहा है वह योग्य नहीं.

प्रदीप सिंह जाडेजा ने छपी खबर को बताया असत्य Gujarat Government Corona Death Cleanup

गुजरात के स्थानीय समाचार पत्रों में छपी खबर के बाद चौतरफा आलोचना का शिकार होने वाली गुजरात सरकार ने सफाई देने के लिए गृह राज्य मंत्री को आगे कर दिया. गांधीनगर में मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री ने स्पष्ट किया कि गुजरात ने जन्म और मृत्यु पंजीकरण प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी करने के लिए एक पारदर्शी प्रणाली विकसित की है. जाडेजा ने आगे कहा मृत्यु के तीन प्रकार के प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं. लेकिन इन सबको मिलाकर एक प्रेस रिपोर्ट में दिखाए गए आंकड़े और निष्कर्ष पूरी तरह से अनुचित और निराधार है. Gujarat Government Corona Death Cleanup

मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की पारदर्शी व्यवस्था Gujarat Government Corona Death Cleanup

गृह राज्य मंत्री ने आगे कहा कि जब परिवार में किसी रिश्तेदार की मृत्यु हो जाती है, तो उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बैंक, बीमा, एलआईसी जैसी विभिन्न चीजों के लिए आवश्यक हो जाता है. गुजरात सरकार ने इस मुश्किल वक्त में पारदर्शी पद्धति को विकसित किया है ताकि परिवार के सदस्य अपने रिश्तेदार की मृत्यु का प्रमाण पत्र आसानी से घर बैठे प्राप्त कर सके. Gujarat Government Corona Death Cleanup

गृह राज्य मंत्री जाडेजा ने कहा कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के नेतृत्व में राज्य सरकार का शोध, स्वास्थ्यकर्मी, डॉक्टर, कोरोना महामारी पर विजय प्राप्ती के लिए एक साथ मिलकर लड़ रहे हैं. ताकि कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की कम से कम मौत हो. लेकिन ऐसे समय में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया इस तरह की निराधार और असत्य खबरें छाप कर लोगों में बेवजह दहशत का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रही है. Gujarat Government Corona Death Cleanup

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vadodara-corona-free-village/