Gujarat Exclusive > गुजरात > निजी अस्पतालों को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए गुजरात सरकार ने 152 करोड़ का भुगतान किया: नितिन पटेल

निजी अस्पतालों को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए गुजरात सरकार ने 152 करोड़ का भुगतान किया: नितिन पटेल

0
1003

गांधीनगर: स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने मंगलवार को राज्य और अहमदाबाद के निजी अस्पतालों में इलाज के लिए जाने वाले कोरोना रोगियों की संख्या और अस्पतालों को किए गए भुगतान की जानकारी दी.

जिसे लेकर कांग्रेस ने रूपाणी सरकार पर कोरोना रोगियों की संख्या को छिपाने का आरोप लगाया. Gujarat government corona patient treatment expenses

शहरों को छोड़कर 54.19 करोड़ का भुगतान किया गया Gujarat government corona patient treatment expenses

गुजरात विधानसभा में उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेसी विधायकों के सवालों का जवाब दिए. नितिन पटेल ने कहा कि सरकार ने शहरों के अलावा जिलों में कोरोना रोगियों के इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में 4,802 बेड का कोटा आरक्षित किया है.

जिसके लिए निजी अस्पतालों को 54,19,10637 (54.19 करोड़ से अधिक) का भुगतान किया गया है.

निजी अस्पतालों में 59,993 मरीजों का इलाज किया गया Gujarat government corona patient treatment expenses

शहर के निजी अस्पतालों के बारे में जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि अहमदाबाद शहर के निजी अस्पतालों में बेड पर 59,993 रोगियों का इलाज किया गया.

जिसके लिए अस्पतालों को 152,32,91,925 रुपये (152.32 करोड़ रुपये से अधिक) का भुगतान किया गया है. Gujarat government corona patient treatment expenses

निजी अस्पतालों को भुगतान का आंकड़ा 1000 करोड़ के पार: नितिन पटेल

सदन में जानकारी देते हुए नितिन पटेल ने कहा कि दिसंबर 2020 तक निजी अस्पतालों को 152 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. जब शेष राशि का भुगतान किया जाएगा तो यह आंकड़ा 1,000 करोड़ रुपये को पार कर जाएगा. Gujarat government corona patient treatment expenses

सरकार निजी अस्पतालों के सरकारी कोटा बेड के लिए भुगतान की जाने वाली राशि का विवरण मांग रही है. जल्द ही बाकि अस्पतालों का भुगतान किया जाएगा.

नितिन पटेल के जवाब के बाद कांग्रेस ने दावा किया कि राज्य सरकार कोरोना रोगियों के आंकड़ों को छिपा रही थी. Gujarat government corona patient treatment expenses

आज सदन में पेश होने वाले आंकड़ों की वजह से यह साबित हो गया है.

कांग्रेसी विधायकों ने सवाल करते हुए कहा कि यदि 9 मार्च की प्रश्नकाल के दौरान अकेले अहमदाबाद के निजी अस्पतालों में रोगियों की संख्या 59993 थी तो अब अहमदाबाद शहर में कोरोना रोगियों की कुल संख्या 53728 कैसे हो सकती है? Gujarat government corona patient treatment expenses

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-rape-accused-mob-lynching-death/