अहमदाबाद: कोरोना संटककाल के बीच जहां लंबे तालाबंदी की वजह से अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है. तालाबंदी के इस दौर में लोग अपनी जिंदगियां मुश्किल से गुजार रहे हैं.
ऐसे में रूपाणी सरकार ने मोटर चालकों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. नए फैसले के बाद पीयूसी के दामों में वृद्धि कर दिया गया है.
जिसकी वजह से कोरोना संटककाल में आम आदमियों की जेब पर एक और बोझ डाल दिया गया है.
कोरोना से जूझ रहे लोगों को दिया झटका
गुजरात में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. कोरोना पर काबू पाने के लिए लागू की गई तालाबंदी की वजह से जहां लोगों का काम-काज ठप्प हो गया है.
ऐसे में गुजरात सरकार ने आम आदमियों पर एक नया बोझ डाल दिया है. राज्य सरकार ने एक और झटका देते हुए सभी वाहनों के PUC की दर में वृद्धि कर दी है.
पीयूसी की दरों में दो पहिया, तीन पहिया, हल्के मोटर वाहन के साथ ही साथ भारी वाहनों के लिए पीयूसी की दरों वृद्धि कर दी है.
यह भी पढ़ें: गुजरात में फिर से शुरू होगा ST बसों का संचालन, जाने कौन से रूट पर
आपको बता दें, इससे पहले सरकार ने PUC एसोसिएशन द्वारा अलग-अलग वाहनों के लिए PUC की निर्धारित फीस बढ़ाने के लिए कहा था.
फिलहाल 196 में लागू नियम के अनुसार पीयूसी की रकम वसूला जा रहा है.
कितनी रखी गई नई कीमत
-
दो पहिया के लिए 20 से बढ़ाकर 30 कर दिया गया
तिपहिया वाहनों के लिए 25 से बढ़ाकर 60 कर दी गई हैं
हल्के फोर व्हीलर पेट्रोल के पीयूसी की दर 50 से बढ़ाकर 80 कर दी गई है
मध्यम और भारी वाहनों (डीजल कार सहित परिवहन वाहनों) के लिए 60 के बजाय अब 100 रुपया कर दिया गया है
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rain-continues-in-gujarat-heavy-rain-forecast-for-next-2-days/