Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात हाईकोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार की अहम बैठक, लग सकता है लॉकडाउन

गुजरात हाईकोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार की अहम बैठक, लग सकता है लॉकडाउन

0
1340

गांधीनगर: कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच गुजरात हाईकोर्ट ने कोरोना की चैन तोड़ने के लिए 3 से 4 दिनों के सख्त कर्फ्यू लागू करने का निर्देश दिया है. Gujarat government important meeting

कोर्ट के निर्देश के बाद रूपाणी सरकार हरकत में आ गई है. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और जयंती रवि के बीच सूरत में बैठक चल रही है.

माना जा रहा है कि इस बैठक में कोर्ट के फैसले को अमलीजामा पहनाने की दिशा में चर्चा की जा रही है.

गुजरात में लग सकता है लॉकडाउन

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि गुजरात में कोरोना के बढ़ते आतंक की वजह से गांधीनगर नगर निगम के चुनाव को भी टाला जा सकता है.

गुजरात में कोरोना संक्रमण पर हाईकोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार हरकत में आ गई है. Gujarat government important meeting

निर्देश के बाद सीएम रूपाणी की अध्यक्षता में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक के बाद राज्य सरकार नई एसओपी जारी कर सकती है.

गुजरात हाईकोर्ट ने क्या कहा? Gujarat government important meeting

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य में कोरोना की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए कहा कि कोरोना की चैन को तोड़ने की जरूरत महसूस की जा रही है. Gujarat government important meeting

राज्य सरकार वीकेंड लॉकडाउन या फिर तीन से चार दिवसीय कर्फ्यू लगाने का निर्णय लेने का निर्देश दिया है. साथ ही राजनीतिक कार्यक्रमों पर नियंत्रण का आदेश जारी किया है.

कोर्ट ने कहा कि गुजरात की स्थिति को देखकर लॉकडाउन की आवश्यकता महसूस की जा रही है.

गुजरात में 3 हजार से ज्यादा दर्ज हुए नए मामले

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार शाम जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में रिकॉर्ड 3160 नए मामले दर्ज हुए हैं. Gujarat government important meeting

दैनिक मामलों में दर्ज होने वाली वृद्धि के बाद कहा जाने लगा है कि कोरोना नियंत्रण से बाहर हो गया है. गुजरात में लगातार 12 वें दिन कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3160 नए मामलों के साथ 15 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

लेकिन इस बीच राहत की बात यह सामने आ रही है कि इस दौरान 2038 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. Gujarat government important meeting

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bengal-pm-modi-election-rally-address-2/