गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी पिछले दिनों बिन सचिवालय परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों के आंदोलन में हिस्सा लेते हुए नजर आए थे. उन्होंने ऐलान किया था कि छात्रों को इंसाफ दिलवाने के लिए सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ाई लड़ी जाएगी. आज से शुरु होने वाले गुजरात विधानसभा में विपक्ष सरकार को घरेने की रणनीति बना रही है ऐसे में मेवानी ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है.
जिग्नेश मेवानी का हमला
निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने इस मामले को लेकर कहा कि आज विपक्ष और छात्र क्यों रास्ते पर उतर रहे हैं और विधानसभा को घेरने की कोशिश कर रहे हैं इसके बारे में सोचने के बदले गुजरात सरकार अपने ताकत का इस्तेमाल कर विपक्ष और छात्रों के आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है.
पुलिस का चुस्त बंदोबस्त
कांग्रेस आज से शुरु होने वाली विधानसभा का सत्र शुरु होने से पहले विधानसभा को घेराव का ऐलान किया है. ऐसे में गुजरात की राजधानी गांधीनगर को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है. 6 एसपी, 25 डीवायएसपी, और 1500 से ज्यादा पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. इस सिलसिले में जानकारी देते हुए गांधीनगर एसपी मयूर चावड़ा ने कहा लोगों के सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.