Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना का कहर नहीं थमने से गुजरात सरकार ने ‘मां कार्ड’ की अवधि 3 महीने बढ़ा दी

कोरोना का कहर नहीं थमने से गुजरात सरकार ने ‘मां कार्ड’ की अवधि 3 महीने बढ़ा दी

0
1955

गांधीनगर: पूरे देश के साथ गुजरात में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए सरकार कई सख्त कदम उठा रही है. Gujarat government maa card validity

बावजूद इसके दैनिक मामलों में कमी दर्ज नहीं की जा रही है. इस बीच रूपाणी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब गुजरात के मां कार्ड धारक का कोरोना फ्री में इलाज होगा.

इतना नहीं अगर कार्ड पिछले महीने एक्सपायर हो गया है तो सरकार ने कोरोना को देखते हुए अगले तीन माह के लिए मां कार्ड की वैधता को बढ़ा दिया है.

इसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने खुद ट्वीट कर दी. Gujarat government maa card validity

गुजरात सरकार का अहम फैसला

उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने खुद ट्वीट कर लिखा ” जिन लोगों का मां कार्ड 31 मार्च 2021 को समाप्त हो गया था. Gujarat government maa card validity

ऐसे लोगों के लिए कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए मां कार्ड की वैधता को 3 महीने तक बढ़ा दिया गया है. इसलिए अब उनका मां कार्ड 30 जून, 2021 तक मान्य होगा.”

मां कार्ड की अवधि 3 महीने के लिए बढ़ा दी

गुजरात में कोरोना की वजह से स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. गुजरात हाईकोर्ट कोरोना वायरस की स्थिति पर स्वत: संज्ञान लेते हुए दायर जनहित याचिका पर आज एक बार फिर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को जमकर फटकार लगाई है. Gujarat government maa card validity

कोर्ट ने इससे पहले की सुनवाई में रूपाणी सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि असलियत और सरकारी दावे में भारी अंतर दिखाई दे रहा है. Gujarat government maa card validity

कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए आगे कहा था कि सरकार मां वात्सल्य कार्ड और आयुष्मान भारत कार्ड धारकों को निजी अस्पताल में कोरोना का मुफ्त इलाज क्यों नहीं दे रही है.

राज्य सरकार ने इस निर्देश का पालन करते हुए पहले तो मां वात्सल्य कार्ड और आयुष्मान भारत कार्ड धारकों के इलाज की व्यवस्था की और अब जिन लोगों के कार्ड की सीमा खत्म हो गई है उसके कार्ड की वैधता को बढ़ाने का फैसला किया है. Gujarat government maa card validity

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/valsad-10-day-lockdown/