Gujarat Exclusive > गुजरात > वलसाड: कोरोना संकट के बीच टूर्नामेंट में बिना मास्क के दिखे जलापूर्ति मंत्री जीतू चौधरी

वलसाड: कोरोना संकट के बीच टूर्नामेंट में बिना मास्क के दिखे जलापूर्ति मंत्री जीतू चौधरी

0
515

वलसाड: गुजरात में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. दैनिक मामले अब 10 हजार के पार दर्ज हो रहे हैं. सरकार एक तरफ जनता से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रही है तो दूसरी तरफ गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर जुर्माने का प्रावधान किया है. लेकिन ऐसा लगता है कि सरकार की गाइडलाइंस का भाजपा नेताओं पर लागू नहीं होता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गुजरात सरकार के जल आपूर्ति विभाग के मंत्री को वलसाड के कपराडा में आयोजित एक टूर्नामेंट में दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते देखा गया था. एक तरफ वलसाड जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं तो दूसरी तरफ जल आपूर्ति मंत्री जीतू चौधरी सार्वजनिक कार्यक्रम में बिना मास्क के नजर आ रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में जलापूर्ति मंत्री जीतू चौधरी कोरोना पॉजिटिव आए थे. जिसके बाद उन्होंने खुद होम आइसोलेट कर लिया था. लेकिन कोरोना को मात देने के बाद अचानक वह सार्वजनिक कार्यक्रम में गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए दिखाई दिए, उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अल्पेश ठाकोर ने कोरोना नियमों का किया उल्लंघन

गुजरात में जहां कोरोना का मामला चिंताजनक रूप से बढ़ता जा रहा है, वहीं बीजेपी नेता ही कोरोना की गाइडलाइन का उल्लंघन कर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. मेहसाणा जिले में सामाजिक दूरी का जमकर उल्लंघन किया गया. भाजपा नेता अल्पेश ठाकोर की मौजूदगी में नाइट क्रिकेट के आयोजन के लिए भारी संख्या में लोग जमा हुए. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच भाजपा नेता लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं. भाजपा नेता क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे हैं और कोरोना के डर के बिना संक्रमण को आमंत्रित कर रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-cm-uttarayan-kite-flying/