Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात सरकार: हर सात घंटे में एक बलात्कार, लव मैरेज से बढ़ रही बलात्कार की शिकायतें

गुजरात सरकार: हर सात घंटे में एक बलात्कार, लव मैरेज से बढ़ रही बलात्कार की शिकायतें

0
392

गांधीनगर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ के बयान के बाद, भाजपा की महिला सांसदों ने लोकसभा में जमकर हंगामा करते हुए राहुल गांधी से माफी की मांग किया था. मामला सामने आने के बाद राहुल ने साफ किया कि वह अपने बयान पर कायम हैं और इस मामले को लेकर माफी नहीं मांगने वाले साथ ही साथ उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि बीजेपी जिन राज्यों में सत्ता पर है वहीं पर बलात्कार की घटनाओं में बढ़ोत्तरी दर्ज क्यों की जा रही है. ऐसे में गुजरात सरकार ने माना है कि राज्य में हर सात घंटे में एक बलात्कार की शिकायत दर्ज होती है.

गुजरात में एक जुलाई 2014 से 30 जून 2019 तक कुल 6,116 बलात्कार की शिकायतें दर्ज की गई. यह पूरी जानकारी राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा गुजरात विधानसभा के रिकॉर्ड पर रखी गई. गुजरात विधानसभा का शीतकालीन सत्र अभी पूरा हुआ है. सत्र में बेचराजी के कांग्रेसी विधायक भरतजी ठाकोर के सवाल के जवाब में गुजरात सरकार ने जवाब दिया गया है.
इन आंकड़ों में एक और महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है कि सबसे ज्यादा अहमदाबाद शहर में बलात्कार की शिकायतें दर्ज की गई हैं. उसके बाद सूरत में 759 ,जबकि तीसरे पायदान पर बनासकांठा में 420 बलात्कार की शिकायत दर्ज की गई है.

इस मामले को लेकर विधानसभा में जानकारी देते हुए गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने कहा कि नौजवान लड़के-लड़कियां लव मैरेज के लिए घर से फरार हो जाते हैं ऐसे मामले में भी बलात्कार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाता है. इसलिए आंकड़ा ज्यादा दिखाई दे रहा है. लेकिन राज्य सरकार बलात्कार के मामले में दोषियों को कड़ी सजा देने के लिए प्रतिबद्ध है.

उल्लेखनीय है कि साल 2014-15 में 1097 बलात्कार की शिकायतें दर्ज की गई थी, वहीं 2015-16 में 1103 बलात्कार की शिकायत दर्ज की गई. लेकिन ये आंकड़े हर साल बढ़ रहा है और 2018-19 में ये अकड़ा बढ़ते हुए 1477 तक पहुंच गई है.