Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात सरकार पर बड़ा फैसला, बंद दुकानों को फिर से खोलने की अनुमति

गुजरात सरकार पर बड़ा फैसला, बंद दुकानों को फिर से खोलने की अनुमति

0
3016

गांधीनगर: गुजरात सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए 36 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया था. इसके साथ ही साथ सुबह भी कई प्रतिबंध लगाए गए थे. आंशिक लॉकडाउन का समयसीमा आज समाप्त हो गया है. ऐसे गुजरात सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए दुकानों को सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक खोलने की अनुमति दी है. Gujarat government partial lockdown waiver

सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें Gujarat government partial lockdown waiver

गुजरात में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में भारी गिरावट देखी जा रही है. इसलिए अब राज्य की रूपाणी सरकार ने प्रतिबंधों में ढील देने का फैसला किया है. जिन दुकानों को अभी तक बंद रखने का निर्देश दिया गया था अब कल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक दुकानें खोली जा सकेंगी. यह नई गाइडलाइन 27 मई तक लागू रहेगा. लेकिन इस फैसले से छोटा मोटा व्यापार करने वाले लोगों को आंशिक राहत मिलेगी. Gujarat government partial lockdown waiver

बंद दुकानों को खोलने की मिली अनुमित Gujarat government partial lockdown waiver

मुख्यमंत्री विजय रूपानी तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. अमरेली के पिपावाव में सीएम रूपाणी ने आंशिक तालाबंदी में छूट देने के फैसले का ऐलान किया. राज्य के 36 शहरों में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक दुकानें खोल सकेंगे. जबकि दोपहर 3 बजे के बाद केवल आवश्यक सेवाएं ही जारी रहेंगी. Gujarat government partial lockdown waiver

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए राज्य के 36 शहरों में आंशिक लॉकडाउन समेत पाबंदियां सख्ती से लागू कर दिया था. 18 तारीख को लॉकडाउन का समयसीमा खत्म हो गया था. जिसके बाद राज्य सरकार ने तूफान ‘तौकते’ के कारण लॉकडाउन को दो दिनों के लिए बढ़ा दिया गया था. जिसकी समयसीमा आज खत्म हो रही है. इससे पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने राज्य में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने की मांग की थी. Gujarat government partial lockdown waiver

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/black-fungus-injection-black-marketing/