Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात सरकार ने बच्चों को टीका लगाने का बनाया प्लान? मुख्य सचिव ने दी जानकारी

गुजरात सरकार ने बच्चों को टीका लगाने का बनाया प्लान? मुख्य सचिव ने दी जानकारी

0
277

गांधीनगर: नए साल के मौके पर भारत सरकार बच्चों को भी कोरोना से सुरक्षित करने का फैसला किया है. बढ़ते कोरोना मामलों के बीच भारत में टीकाकरण का काम जोरों पर है. इस बीच अब 15 से 18 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन की घोषणा कर दी गई है. इसके लिए कोविन पोर्टल पर आज से टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है. गुजरात के अपर मुख्य सचिव मनोज अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर इस बारे में अहम जानकारी दी है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव अग्रवाल ने सरकार की ओर से बनाई गई योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इस अभियान को 3 जनवरी से 9 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है. कोई बच्चा छूट न जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. इसके अलावा 7 जनवरी को महाअभियान चलाया जाएगा. आज से मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.

अपर मुख्य सचिव ने आगे कहा कि बच्चे स्कूल आईडी या अन्य आईडी के माध्यम से टीकाकरण करा सकेंगे. पहचान पत्र न होने पर भी उनका टीकाकरण किया जाएगा. बच्चों को टीका लेने के लिए केवल एक मोबाइल नंबर देना होगा.

वह नंबर उनके माता-पिता, दोस्त, रिश्तेदार या शिक्षक या प्रिंसिपल का भी दे सकते हैं. मुख्य सचिव ने राज्य में टीकों की स्थिति के बारे में भी बताते हुए कहा कि राज्य में अभी करीब 35 लाख टीके उपलब्ध हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की अपील

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा “बच्चे सुरक्षित, तो देश का भविष्य सुरक्षित!, नववर्ष के अवसर पर आज से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के कोरोना टीकाकरण हेतु COWIN पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन शुरू किए जा रहें है. मेरा परिजनों से आग्रह है की पात्र बच्चों के टीकाकरण हेतु उनका रेजिस्ट्रेशन करें.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/deputy-mamlatdar-caught-aravalli-drinking-alcohol/