Gujarat Exclusive > गुजरात > किसान और कृषि क्षेत्र में विकास का दावा करने वाली गुजरात सरकार की खुली पोल

किसान और कृषि क्षेत्र में विकास का दावा करने वाली गुजरात सरकार की खुली पोल

0
906

गांधीनगर: गुजरात के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री नितिन पटेल ने कल वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया था. गुजरात सरकार ने जहां एक तरफ केंद्र के नक्शेकदम पर चलते हुए पेपरलेस बजट पेश किया. Gujarat Government Private APMC Approval

वहीं गुजरात बजट मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च कर अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज कर ली. राज्य की स्थापना के बाद पहली बार 2.27 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है.

बजट भाषण में रूपाणी सरकार ने कृषि, किसान कल्याण को लेकर बड़े-बड़े दावे किया. लेकिन हकीकत उससे अलग नजर आ रही है.

एक भी सहकारी एपीएमसी को नहीं दी मंजूरी Gujarat Government Private APMC Approval

गुजरात विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान सहकारिता और निजी एपीएमसी के बारे में कांग्रेसी विधायक ने सहकारिता मंत्री से सवाल पूछा गया था.

इसका जवाब देते हुए सरकार ने बताया कि पिछले दो वर्षों में एक भी सहकारी एपीएमसी को मंजूरी नहीं दी है.

बल्कि सरकार ने इस दौरान दो निजी एपीएमसी को मंजूरी देने की बात स्वीकार की. Gujarat Government Private APMC Approval

राज्य में 227 सहकारी एपीएमसी और 30 निजी एपीएमसी हैं. राज्य सरकार द्वारा पिछले 2 वर्षों में एक भी सहकारी एपीएमसी को मंजूरी नहीं दी गई है, लेकिन दो निजी एपीएमसी स्वीकृत किए गए हैं.

एपीएमसी सहकारी क्षेत्र की रीढ मानी जाती है. सरकारी एपीएमसी को मंजूरी नहीं देकर निजी एपीएमसी खोलने की योजना से भविष्य में किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है.

पिछले दो वर्षों में अहमदाबाद और कच्छ में एक-एक निजी एपीएमसी को मंजूरी दी गई है.

बनासकांठा में सबसे ज्यादा सहकारी-निजी एपीएमसी Gujarat Government Private APMC Approval

बनासकांठा जिले में सबसे अधिक 14 सहकारी एपीएमसी हैं जबकि निजी एपीएमसी जिले में भी सबसे अधिक हैं. बनासकांठा में 12 निजी एपीएमसी हैं.

इसके बाद मेहसाणा और अमरेली में 11-11 सहकारी एपीएमसी हैं. सहकारी एपीएमसी जूनागढ़ (9), अहमदाबाद (9), राजकोट (9), आणंद, वडोदरा, दाहोद, पाटन, सूरत, कच्छ और भावनगर में 8-8 स्थित है.

जबकि निजी एपीएमसी की बात की जाए तो बनासकांठा में सबसे अधिक 12, अहमदाबाद 8, कच्छ 3, पाटन 3, वलसाड, मोरबी 1-1 है. Gujarat Government Private APMC Approval

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-rising-unemployment/