Gujarat Exclusive > गुजरात > तूफान से प्रभावित गुजरात के मछुआरों के लिए 105 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान

तूफान से प्रभावित गुजरात के मछुआरों के लिए 105 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान

0
843

गांधीनगर: चक्रवाती तूफान तौकते की वजह से हुए व्यापक नुकसान से तटीय नाविकों और मछुआरों के पुनर्वास और पुनर्वास के लिए राज्य में 105 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में हुई कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. Gujarat government relief package announcement

कोर कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Gujarat government relief package announcement

इस मौके सीएम रूपाणी ने कहा कि सौराष्ट्र के तटीय इलाके में मौजूद जाफराबाद, राजुला, सैयदराजपरा, शियाणबेट, नवा बंदर सहित बंदरगाहों पर 220 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान टकराया था. चक्रवाती तूफान की वजह से नाविक और मछुआरों का भारी नुकसान हुआ था. गुजरात के इतिहास में पहली बार तूफान की वजह से मछुआरों और छोटे और बड़े बंदरगाहों को हुए नुकसान की वजह से 105 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की गई है. Gujarat government relief package announcement

मछुआरों के लिए 105 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का किया ऐलान Gujarat government relief package announcement

गुजरात में भयंकर तबाही मचाने वाला चक्रवाती तूफान की वजह से मछली पकड़ने वाली नौकाओं, फाइबर बोट और ट्रोलर के साथ ही साथ मछुआरों का कच्चे-पक्के मकान को काफी नुकसान हुआ था. राज्य सरकार मछुआरों को राहत देने के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया है. राज्य सरकार ने 25 करोड़ रुपया नाव, ट्रॉलर और मछली पकड़ने का जाल आदि को हुए नुकसान के लिए देने का फैसला किया है. इतना ही नहीं 80 करोड़ रुपये फिश पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की मरम्मत के लिए देने का फैसला किया गया है. Gujarat government relief package announcement

गौरतलब है कि इससे पहले केंद्र सरकार ने तूफान पीड़ितों के लिए 2 लाख रुपये की घोषणा किया था. इसके अलावा राज्य सरकार ने 4 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया था. केंद्र और राज्य सरकार ने घायलों के लिए 50-50 हजार मुआवजा देने का ऐलान किया है. गौरतलब है कि तूफान की वजह से गुजरात को 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. अकेले 4 जिलों में 1100 करोड़ का नुकसान हुआ है. Gujarat government relief package announcement

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-without-bu-permission-school-seal/