Gujarat Exclusive > गुजरात > मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में कोर कमेटी का अहम फैसला

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में कोर कमेटी का अहम फैसला

0
1062

गांधीनगर: मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में हुई कोर कमेटी की बैठक में अहम फैसला लिया गया है. जिसमें गुरुवार 15 जुलाई 2021 से प्रदेश में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कक्षा 12 के साथ-साथ पॉलिटेक्निक संस्थान व कॉलेज शुरू किए जा सकते हैं. लेकिन अभिभावकों की सहमति के बाद ही संस्थान शुरू करने का निर्देश दिया गया है. gujarat government school college

कोर कमेटी की इस बैठक में शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा, मुख्य सचिव अनिल मुकीम, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव पंकज कुमार, शिक्षा सचिव एस. जे. हैदर, मुख्यमंत्री के सचिव अश्विनी कुमार और शिक्षा सचिव विनोद राव उपस्थित थे. gujarat government school college

उल्लेखनीय है कि कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए गुजरात सरकार एक के बाद एक अहम फैसले ले रही है. कल घोषणा की गई थी कि ट्यूशन क्लासिस 8 जुलाई से नियमों का पालन करते हुए शुरू की जा सकेंगी. इस घोषणा के बाद सवाल उठने लगा था कि स्कूल-कॉलेजों को शुरू करने की इजाजत क्यों नहीं दी गई. इसी को ध्यान में रखते हुए आज सरकार की कोर कमेटी की बैठक में 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूलों और कॉलेजों को खोलने की अनुमति देने का फैसला किया गया है. gujarat government school college

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amit-shah-jagannath-temple-2/