अहमदाबाद: सरकारी स्कूलों में अब रोबोटिक लैब होंगी. अहमदाबाद के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को रोबोटिक्स और ड्रोन के बारे में पढ़ाया जाएगा. सरकारी स्कूल एक के बाद एक हाईटेक होते जा रहे हैं. जिसके बाद बच्चों को तकनीक से पढ़ाई कराई जाएगी.
अहमदाबाद नगर निगम द्वारा संचालित स्मार्ट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को रोबोटिक और ड्रोन तकनीक की जानकारी दी जाएगी. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को रोबोटिक्स और ड्रोन के बारे में सिखाया जाएगा. भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक नया प्रयोग शुरू किया गया है जिसका उद्देश्य सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी समय-समय पर तकनीक से तालमेल बिठा सकें.
छात्रों के कॉलेज पहुंचने पर ही रोबोटिक्स और ड्रोन का अध्ययन करवाया जाता है, लेकिन बदलते समय में सरकारी स्कूली बच्चों को तकनीक के प्रति जागरूक करने के प्रयास शुरू किए गए हैं. इस पहल की वजह से बच्चों में अनोखा उत्साह देखने को मिल रहा है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kejriwal-bjp-serious-allegation/