Gujarat Exclusive > गुजरात > जूनागढ़: सासण की तर्ज पर नियमों के साथ गिरनार में शेरों को देखने की शुरुआत

जूनागढ़: सासण की तर्ज पर नियमों के साथ गिरनार में शेरों को देखने की शुरुआत

0
778

जूनागढ़: गुजरात सरकार ने 3 साल पहले गिरनार नेचर सफारी शुरू करने की घोषणा की थी. लेकिन किसी कारणवश शुरू नहीं हो सका था. Gujarat government starts seeing lions

हालांकि बीते 20 तारीख को जूनागढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री ने घोषणा किया कि गिरनार नेचर सफारी को शुरू करने की योजना पर सरकार ने अंतिम निर्णय लिया है.

इसे ध्यान में रखते हुए जूनागढ़ गिरनार पर्वत के इंद्रेश्वर नाका से पातुरण थाने तक के 36 किमी मार्ग पर नेचर सफारी को शुरू किया गया है. Gujarat government starts seeing lions

नियमों के साथ मिलेगा सिंह दर्शन का मौका

गिरनार जगंल नेचर सफारी पार्क के लिए वन विभाग द्वारा नियम भी निर्धारित किए गए हैं. इसके तहत वन विभाग द्वारा रोजाना केवल 8 परमिट जारी किए जाएंगे.

गिरनार में पर्यटकों को शेर देखने के लिए 800 रुपये का परमिट शुल्क, 1,700 रुपये का किराया और 400 रुपया गाइड का मिलाकर कुल 2,900 रुपया तय किया गया है.

देना होगा 2900 रुपया  Gujarat government starts seeing lions

इतना ही नहीं शनिवार और रविवार और छुट्टियों का परमिट शुल्क 1,000 रुपये रखा गया है. हालांकि इन दिनों में जिप्सी का किराया और गाइड का खर्च हर दिन के समान ही निर्धारित किया गया है.

प्रारंभिक चरण में पर्यटकों के लिए करंट परमिट भी उपलब्ध होंगे. लेकिन बाद में ऑनलाइन परमिट प्राप्त करने के बाद ही एंट्री दी जाएगी. Gujarat government starts seeing lions

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-molestation-accused/