Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात सरकार ने लिया बड़ा फैसला, शहरी इलाके में हेलमेट नहीं होगा अनिवार्य

गुजरात सरकार ने लिया बड़ा फैसला, शहरी इलाके में हेलमेट नहीं होगा अनिवार्य

0
597

देश में लागू नये ट्रैफिक कानून के बाद जहां ट्रैफिक नियमन का पालन नहीं करने वाले लोगों से भारी जुर्माना वसूला जा रहा है. ऐसे में रुपानी सरकार की कैबिनेट बैठक में अहम फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि शहरी इलाके में हेलमेट अनिवार्य नहीं होगा.

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए आर सी फणदु ने कहा कि लोगों की शिकायत को मद्देनजर रखते हुए आज कैबिनेट की मीटींग में ये फैसला लिया गया है कि शहरी इलाके में हेलमेट “फरजियात नहीं बल्कि मरजियात” होगा.

गौरतलब हो कि जब पूरे देश में नया ट्रैफिक कानून लागू हुआ है गुजरात सरकार अक्सर लोगों के परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए लोगों के हित में कई फैसले लिए हैं. ऐसे में इस नये फैसले से शहरी इलाकों में दो पहिया वाहन चलाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इतना ही नहीं पिछले कुछ दिनों से गुजरात के राजकोट में हेलमेट हटाने की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया जा रहा था.