देश में लागू नये ट्रैफिक कानून के बाद जहां ट्रैफिक नियमन का पालन नहीं करने वाले लोगों से भारी जुर्माना वसूला जा रहा है. ऐसे में रुपानी सरकार की कैबिनेट बैठक में अहम फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि शहरी इलाके में हेलमेट अनिवार्य नहीं होगा.
इस सिलसिले में जानकारी देते हुए आर सी फणदु ने कहा कि लोगों की शिकायत को मद्देनजर रखते हुए आज कैबिनेट की मीटींग में ये फैसला लिया गया है कि शहरी इलाके में हेलमेट “फरजियात नहीं बल्कि मरजियात” होगा.
गौरतलब हो कि जब पूरे देश में नया ट्रैफिक कानून लागू हुआ है गुजरात सरकार अक्सर लोगों के परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए लोगों के हित में कई फैसले लिए हैं. ऐसे में इस नये फैसले से शहरी इलाकों में दो पहिया वाहन चलाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इतना ही नहीं पिछले कुछ दिनों से गुजरात के राजकोट में हेलमेट हटाने की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया जा रहा था.