Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: हड़ताल पर उतरे इंटर्न डॉक्टरों को धमकी, पीजी में नहीं मिलेगा एडमिशन

गुजरात: हड़ताल पर उतरे इंटर्न डॉक्टरों को धमकी, पीजी में नहीं मिलेगा एडमिशन

0
932

गांधीनगर: गुजरात के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने आज एक कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए महत्वपूर्ण घोषणा की. पटेल ने कहा कि “हमने पहले मोरबी में एक मेडिकल कॉलेज शुरू करने की अनुमति मांगी थी.

जिसकी अनुमति केंद्र सरकार ने दी है. सरकार की अनुमति के बाद गुजरात में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ गई है. Gujarat government threat

100 सीटों वाले इस नए मेडिकल कॉलेज को मंजूरी मिलने के बाद मोरबी के लोगों को आसानी से मेडिकाल सेवा प्राप्त होगी. Gujarat government threat

नितिन पटेल ने हड़ताल पर उतरे डॉक्टरों को दी धमकी Gujarat government threat

नितिन पटेल ने एमबीबीएस डॉक्टरों की मांगों को खारिज करते हुए कहा कि कोरोना संकटकाल में ड्यूटी पर तैनात होने का सख्त निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की एक भी बात नहीं सुना गया.

लंबे समय से हड़ताल पर चल रहे एमबीबीएस डॉक्टर सरकार से नाराज हैं. वह पिछले आठ महीनों से कोविड ड्यूटी पर हैं.

गुजरात के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस इंटर्न को कम वजीफा मिलने की वजह से हड़ताल पर उतरना पड़ा है. Gujarat government threat

पीजी में नहीं मिलेगा एडमिशन

गुजरात की रूपानी सरकार ने डॉक्टरों की मांग और हड़ताल को अवैध घोषित कर दिया. इस मौके पर नितिन पटेल ने कहा कि छात्रों की हड़ताल गैरकानूनी है. अगर छात्र अपनी हड़ताल वापस नहीं लेते हैं.

तो कल से उनको अनुपस्थिति माना जाएगा. इतना ही नहीं हड़ताल करने वाले इंटर्न डॉक्टरों को पीजी में प्रवेश भी नहीं दिया जाएगा.

सरकार ने डॉक्टरों को धमकी देते हुए उनकी मांगों को अस्वीकार कर दिया है और काम पर लौटने के लिए कहा है. Gujarat government threat

नितिन पटेल ने यह भी कहा कि अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में कोरोना की हालत देखने के बाद शाम को ओपीडी को बंद कर दिया गया था. Gujarat government threat

लेकिन अब जबकि कोरोना की स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है तो एक बार फिर से सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में ओपीडी शुरू कर दी गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-bjp-kisan-sammelan/