- संजय श्रीवास्तव बने अहमदाबाद पुलिस आयुक्त
- अजय कुमार तोमर को बनाया गया सूरत पुलिस आयुक्त
- आरबी ब्रह्मभट्ट को मिली वडोदरा के पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी
राज्य में जारी कोरोना संकट के बीच गुजरात सरकार ने एक बड़ा फेरबदल करते हुए 74 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं.
अहमदाबाद, सूरत तथा वड़ोदरा में नए पुलिस प्रमुख नियुक्त किए हैं.
आईपीएस अधिकारियों के तबादले पर शनिवार देर रात मुहर लगी.
शनिवार देर रात के आदेश में गुजरात सरकार ने अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत के लिए नए पुलिस प्रमुख नियुक्त किए.
अहमदाबाद पुलिस आयुक्त आशीष भाटिया को राज्य पुलिस महानिदेशक (DGP) बनाए जाने के एक दिन बाद गुजरात सरकार ने यह आदेश जारी किया.
क्या-क्या हुए फेरबदल
आदेश के मुताबिक 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी एवं डीजीपी-सीआईडी (अपराध एवं रेलवे) संजय श्रीवास्तव को अहमदाबाद का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है.
अहमदाबाद में विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) अजय कुमार तोमर को सूरत का पुलिस आयुक्त बनाया गया है.
वह आरबी ब्रह्मभट्ट का स्थान लेंगे, जिन्हें वड़ोदरा का पुलिस आयुक्त बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में कोरोना प्रबंधन की WHO ने सराहना की
वडोदरा के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत को राजधानी गांधीनगर में पुलिस महानिरीक्षक (खुफिया) बनाया गया है.
वडोदरा के संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) के.जी. भाटी को अहमदाबाद रेंज का पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है.
वह वडोदरा के संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) थे, और जेआर मोठलिया की जगह लेंगे.
2001 बैच के आईपीएस अधिकारी मोठालिया को एसजी त्रिवेदी के स्थान पर भुज में आईजीपी (सीमा रेंज) नियुक्त किया गया है.
अमित कुमार को अतिरिक्त जिम्मेदारी
अमित कुमार विश्वकर्मा को अहमदाबाद में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) के रूप में नियुक्त किया गया है.
1998-बैच के IPS अधिकारी अमित अहमदाबाद-1 में संयुक्त पुलिस आयुक्त थे.
विश्वकर्मा अहमदाबाद में अतिरिक्त DGP (ATS और तटीय) और IGP (ऑपरेशन) का कार्यभार भी संभालेंगे.
कई पुलिस अधीक्षकों के भी हुए तबादले
फेरबदल में विभिन्न जिलों के कई पुलिस उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को भी स्थानांतरित और पदोन्नत किया गया है.
2006 बैच के आईपीएस अधिकारी (अहमदाबाद ग्रामीण) आरवी असारी को अहमदाबाद में सहायक पुलिस आयुक्त (सेक्टर-1) नियुक्त किया गया है.