Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात सरकार आज शाम जारी करेगी नई गाइडलाइन, दर्ज हो रहे हैं कोरोना के रिकॉर्डतोड़ नए मामले

गुजरात सरकार आज शाम जारी करेगी नई गाइडलाइन, दर्ज हो रहे हैं कोरोना के रिकॉर्डतोड़ नए मामले

0
556

गांधीनगर: कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट रद्द होने के बाद सरकार द्वारा लगाई जा रही पाबंदियों को लेकर काफी चर्चा और चिंता है. राज्य सरकार का गृह विभाग अगले दो सप्ताह के लिए आज शाम सात बजे तक नया दिशा-निर्देश जारी करेगा. चूंकि ग्रामीण और छोटे शहरों की तुलना में अहमदाबाद, सूरत जैसे महानगरों में संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है इसलिए महानगरों में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाया जा सकता है.

गुजरात के 8 महानगरों में अभी रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू है, इसलिए कर्फ्यू को एक से दो घंटे तक बढ़ाए जाने की संभावना है. इसका मतलब है कि महानगरों में रात का कर्फ्यू रात 11 बजे के बजाय रात 9 या 10 बजे से लागू किया जा सकता है, क्योंकि शादियों और अंतिम संस्कार में पहले से आमंत्रित मेहमानों की संख्या में काफी कमी की जा चुकी है.

धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों की अधिकतम संख्या कम नहीं होनी चाहिए लेकिन ऐसे कार्यक्रमों में नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. स्थानीय प्रशासन को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जाएंगे कि शहरी क्षेत्रों में चाय और नाश्ता की दुकान के साथ ही साथ पान की दुकानों पर लोगों की भीड़ न हो, जानकारी ऐसी भी सामने आ रही है कि आज जारी होने वाली गाइडलाइन में उत्तरायण को लेकर भी कोई नया निर्देश जारी हो सकता है.

गुजरात सरकार अगले दो सप्ताह के लिए आज शाम सात बजे तक नया दिशा-निर्देश जारी करेगी, इसमें रेस्टोरेंट, हेल्थ क्लब, स्पा आदि पर कोई नया प्रतिबंध लगाने के बजाय नियमों को लागू कराने के आदेश दिए जा सकते हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार गुजरात सरकार आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियों पर किसी भी तरह का अतिरिक्त नियंत्रण लगाने के मूड में नहीं है. कुल मिलाकर आज शाम जारी होने वाली गाइडलाइंस में कुछ अतिरिक्त पाबंदियां हो सकती हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-inaugurates-chittaranjan-cancer-institute/