Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात सरकार आज करेगी नई गाइडलाइन, कई शहरों से हट सकता है नाइट कर्फ्यू

गुजरात सरकार आज करेगी नई गाइडलाइन, कई शहरों से हट सकता है नाइट कर्फ्यू

0
467

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसकी वजह से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि राज्य सरकार नाइट कर्फ्यू में कमी समेत और भी कई राहत दे सकती है. कोरोना के नए मामलों में दर्ज की जा रही कमी की वजह से सरकार नाइट रात 11 बजे से शाम 6 बजे करने का प्लान बना रही है. इसके अलावा सरकार उन शहरों में से कर्फ्यू हटाने की इच्छुक है जहां कोरोना के मामले कम हुए हैं. गुजरात के 19 शहरों में रात का कर्फ्यू हटाया जा सकता है. आठ महानगरों को छोड़कर सभी शहरों में रात का कर्फ्यू हटने की संभावना है.

हालांकि, ज्यादा जानकारी कोरोना की नई गाइडलाइन जारी होने के बाद सामने आएगी. राज्य के व्यापारी नए एसओपी को लेकर काफी उम्मीद लगाए हुए हैं. नाइट कर्फ्यू की वजह से होटल व्यवसाय बिल्कुल ठप्प हो गया है. नाइट कर्फ्यू से छूट और टाइमिंग में बदलाव से होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों को काफी राहत मिलेगी.

नई गाइडलाइंस पर फैसला गुरुवार शाम गांधीनगर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली कोर कमेटी की बैठक में लिया जाएगा. बुधवार को कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई. दूसरी ओर, सरकार गुजरात में अनिवार्य मास्क पहनने से छूट देने पर भी विचार कर रही है. इस बात का संकेत खुद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दिया था. भूपेंद्र पटेल ने गिफ्ट सिटी कार्यक्रम में कहा, “लोग अब मास्क से थक चुके हैं इसलिए मास्क पहनने छूट चाहते हैं.” गुजरात में फिलहाल मास्क नहीं पहनने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है.

गौरतलब है कि मौजूदा गाइडलाइंस के मुताबिक 8 महानगरों और 27 शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू हैं. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. पिछली बार गुजरात सरकार ने पुरानी गाइडलाइन में कोई बदलाव नहीं किया था. शादी समारोह में खुली जगह में सिर्फ 150 लोगों को ही जाने की इजाजत है. इसके अलावा बंद या इनडोर स्थानों में क्षमता का 50% और अधिकतम 150 लोग ही हिस्सा ले सकते हैं. शादी के लिए डिजिटल गुजरात पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके अलावा अंतिम संस्कार संबंधी कार्यक्रमों में अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकेंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lg-hospital-newborn-dies/