Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात सरकार ने केंद्र से मांगी 10,609 करोड़ की मदद, नहीं मिला एक भी पैसा

गुजरात सरकार ने केंद्र से मांगी 10,609 करोड़ की मदद, नहीं मिला एक भी पैसा

0
563

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार (Gujarat Govt) है और केंद्र में भी भाजपा की अगुआई वाली मोदी सरकार राज कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात को अब तक जो मदद केंद्र से मिलनी चाहिए थी, वो नहीं मिली है. इस बात की जानकारी गुजरात विधानसभा में रूपाणी सरकार ने दी है. Gujarat Govt

गुजरात सरकार ने केंद्र से 10,609 करोड़ रुपए की मदद मांगी, लेकिन एक पैसा नहीं मिला. 2018 में राज्य में पड़े सूखे और 2020 में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार ने ये मदद मांगी थी. Gujarat Govt

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने भारत से कपास और सूती धागे के आयात को दी मंजूरी

कांग्रेस विधायक ने पूछा था सवाल

दरअसल कांग्रेस विधायक भागाभाई बराड़ ने विधानसभा में रूपाणी सरकार से सवाल पूछा था जिसके जवाब में यह जानकारी सामने आई है. उन्होंने सवाल पूछा था कि सूखे और बाढ़ से निपटने के लिए पिछले दो साल में 31 दिसंबर 2020 तक गुजरात सरकार ने केंद्र से कितनी वित्तीय सहायता मांगी है? और पिछले एक साल में केंद्र की ओर से इस सिलसिले में कितनी वित्तीय मदद मिली है? Gujarat Govt

राजस्व मंत्री कौशिक पटेल ने इसका लिखित जवाब विधानसभा में पेश किया. इसमें उन्होंने बताया कि 2018 के सूखे के वक्त राज्य सरकार ने केंद्र से 2270.31 करोड़ रुपए की मदद मांगी थी. इसी तरह 2020 में बाढ़ के वक्त 7239.47 करोड़ रुपए की मदद मांगी गई थी. Gujarat Govt

केंद्र से आई चिट्ठी

राजस्व मंत्री ने केंद्र सरकार की एक चिट्ठी का जिक्र किया. यह चिट्ठी 20 फरवरी 2019 को लिखी गई थी. इसमें लिखा था कि राज्य सरकार को इस मद में किसी भी तरह का फंड उपलब्ध नहीं कराया जा सकता. इस तरह से 2018 के सूखे के लिए राज्य सरकार की मदद के आग्रह पर केंद्र से मिली धनराशि शून्य है. Gujarat Govt

गुजरात की विजय रुपाणी सरकार ने सूखा और बाढ़ के लिए केंद्र से मदद का पैसा न मिलने की बात विधानसभा में कही है. मंत्री कौशिक पटेल ने अपने जवाब में यह भी बताया कि गुजरात सरकार को 2020 की बाढ़ के लिए मांगी गई वित्तीय मदद पर केंद्र के जवाब का अब भी इंतजार है. बता दें कि एक अप्रैल तक गुजरात विधानसभा का बजट सत्र चलेगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें