अहमदबाद: गुजरात में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच गुजरात लोक सेवा आयोग की कक्षा -1 और कक्षा -2 की लिखित परीक्षाएं आज राज्यसभा में आयोजित की जा रही हैं.
GPSC की ओर से राज्य के 32 जिलों में 838 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. जिसमें लगभग 2.20 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में हिस्सा लेने वाले हैं. Gujarat GPSC Exam Starts
परीक्षा केंद्र पर कोरोना दिशानिर्देशों का होगा पालन Gujarat GPSC Exam Starts
इस परीक्षा के लिए अहमदाबाद में 136 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां 34 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. कोरोना महामारी को देखते हुए, प्रत्येक परीक्षा केंद्र में प्रत्येक क्लास में केवल 24 उम्मीदवारों को बैठने का आदेश दिया गया है.
परीक्षार्थी को इन नियमों का करना होगा पालन Gujarat GPSC Exam Starts
इतना ही नहीं परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थी को मास्क और सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइज़र उपलब्ध कराए गए हैं. Gujarat GPSC Exam Starts
इस परीक्षा के लिए आज दो पेपर होंगे. पहले पेपर का समय सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक है. जबकि दूसरा पेपर दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.
परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को पेपर के समय से आधे घंटे पहले यानी 9.30 बजे और दूसरे पेपर के लिए 2.30 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
गुजरात में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच परीक्षा का आयोजन Gujarat GPSC Exam Starts
उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, राज्य सरकार ने 10 अप्रैल तक गुजरात के 8 महानगरों में स्कूलों और कॉलेजों में फिजिकल पढ़ाई और परीक्षा पर प्रतिबंध लगा दिया है.
जबकि अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट जैसे शहरों में रात में कर्फ्यू के समय को बढ़ा दिया गया है. Gujarat GPSC Exam Starts
अहमदाबाद शहर में कोरोना मामलों में वृद्धि के बाद प्रशासन द्वारा एएमटीएस और बीआरटीएस बसों को बंद कर दिया गया है.
इतना ही नहीं रात 9 बजे के बाद एसटी बसें कर्फ्यू वाले शहर में प्रवेश नहीं करेंगी बल्कि रिंग रोड से होकर गुजरेंगी. Gujarat GPSC Exam Starts
जिसके कारण परीक्षा के लिए गाँव से अहमदाबाद आने वाले अभ्यर्थियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. जबकि सिटी बसें बंद होने की वजह से रिक्शा चालक भी मनमाना किराया वसूल रही हैं.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-update-15/