अहमदाबाद: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (गुजकेट) 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. परिणाम आज सुबह 10 बजे गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर घोषित किया गया है. इंजीनियरिंग और फार्मेसी में दाखिले के लिए गुजकेट की परीक्षा ली जाती है. गौरतलब है कि 6 अगस्त को कुल 4 विषयों की फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की परीक्षा आयोजित हुई थी. आज 1 लाख 13 हजार छात्रों का रिजल्ट घोषित किया गया है. Gujarat Gujket Result Declared
गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित परिणामों की बात करें तो ग्रुप ए में 99वीं पर्सेंटाइल के साथ A ग्रुप में 474 छात्र, 98 पर्सेंटाइल के साथ ग्रुप ए में 940 छात्र, 96 पर्सेंटाइल के साथ और ग्रुप बी में 2701 छात्रों को शामिल किया गया है. इस साल परीक्षा के लिए 1,17,932 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, इनमें से 1,13,202 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वहीं 4,730 छात्र इसमें अबसेंट रहे.
छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट result.gseb.org पर देख सकते हैं. परिणाम देखने के लिए सीट नंबर की आवश्यकता होगी. 6 अगस्त को गुजकेट की परीक्षा हुई थी. कक्षा 12 विज्ञान के बाद डिग्री इंजीनियरिंग और डिग्री/डिप्लोमा फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए गुजकेट परीक्षा आयोजित की जाती है. गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में बहुविकल्पीय प्रकार के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे. Gujarat Gujket Result Declared
120 मिनट की भौतिक और केमिस्ट्री की परीक्षा ली गई. फिजिक्स और केमिस्ट्री के पेपर में 40-40 सवाल पूछे गए थे, दोनों पेपर 40-40 अंक के थे. जीव विज्ञान और गणित के पेपर अलग-अलग पूछे गए थे. बायोलॉजी का पेपर 40 अंकों का था जिसमें 40 प्रश्न पूछे गए थे. इसके लिए 60 मिनट का वक्त आवंटित किया गया था. 40 अंकों का गणित का पेपर था इसमें भी 40 प्रश्न पूछे गए थे. इसके लिए 60 मिनट आवंटित किए गए थे. गुजराती, हिंदी और अंग्रेजी कुल 3 भाषाओं में परीक्षा आयोजित की गई थी. Gujarat Gujket Result Declared
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/valsad-vapi-heavy-rain/