Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान, अलर्ट मोड पर NDRF-SDRF की टीम

गुजरात में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान, अलर्ट मोड पर NDRF-SDRF की टीम

0
1432

गांधीनगर: गुजरात में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आज से अगले चार दिनों तक राज्य में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के पंचमहल, छोटा उदयपुर और वडोदरा में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ राजकोट, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, बोटाद, अहमदाबाद, भावनगर, खेड़ा, आणंद, महिसागर, दाहोद, भरूच, नर्मदा और सूरत में भी भारी बारिश की संभावना है.

आणंद, वडोदरा, भरूच, नर्मदा, तापी, छोटाउदयपुर, सूरत, नवसारी, वलसाड और डांग में 25 और 26 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है. उपरोक्‍त जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए NDRF और SDRF की कई टीमों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है.

मौसम विभाग के भारी से बहुत भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए एनडीआरएफ की कुल 20 टीमों में से 18 टीमों को तैनात किया गया है. जिनमें से 1-वलसाड, 1-सूरत, 1-नवसारी, 2-राजकोट, 1-गिर सोमनाथ, 1-अमरेली, 1-भावनगर, 1-जूनागढ़, 2-जामनगर, 1-पाटन, 1-मोरबी, 1- देवभूमि द्वारका, 1-पोरबंदर, 1-खेड़ा, 1-पंचमहल, 1-गांघीनगर में तैनात किया गया है.

जबकि एसडीआरएफ की 11 टीम में से 8 टीमों को तैनात किया गया है. जिसमें 1- राजकोट, 1- गोंडल, 1- जूनागढ़, 1- केशोद, 2- जामनगर, 1- रालज (आनंद) और 1- खेड़ा में तैनात किया गया है. जबकि 1-गोधरा, 1-वाव, 1-वडोदरा, 1-अहमदाबाद और 1-वालिया में रिजर्व रखे गए हैं. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से लगातार होने वाली बारिश की वजह से कई बाध ओवरफ्लो हो गए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-appointed-2-spokespersons/