गांधीनगर: गुजरात में कोरोना महामारी के बीच चक्रवाती तूफान तौकते का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने अगले 36 घंटे में अरब सागर में चक्रवात बनने की आशंका जताई है. इस चक्रवाती तूफान से देश के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. उच्च तीव्रता का यह चक्रवात 18 मई गुजरात के तट पर पहुंच सकता है. तूफान को लेकर गुजरात प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. Gujarat heavy rain Forecast
गुजरात में तौकते चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट Gujarat heavy rain Forecast
रेड अलर्ट Gujarat heavy rain Forecast
17 मई- जूनागढ़, गिर सोमनाथ, दीव
18 मई – जामनगर, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, कच्छ
यलो अलर्ट Gujarat heavy rain Forecast
17 मई – सूरत, नवसारी, वलसाड, दादरा नगर हवेली, दमण, भावनगर, मोरबी
18 मई – सुरेंद्रनगर, मोरबी, बोटाद
19 मई – बनासकांठा, कच्छ
18 तारीख की सुबह गुजरात के तट से टकराएगा Gujarat heavy rain Forecast
चक्रवाती तूफान तौकते गोवा में तबाही मचाना शुरू कर दिया है. उसके बाद आज ही महाराष्ट्र के समुद्री तट से तौकाते के टकराने की संभावना जताई जा रही है. जिसकी वजह से महाराष्ट्र को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. उसके बाद तूफान 18 मई की शाम तक गुजरात के तट के पास पहुंचने की संभावना है. यह तूफान 16 मई की शाम को भीषण चक्रवाती तूफान में बदलना शुरू हो जाएगा. मिल रही जानकारी के अनुसार 17 मई को 145 से 155 किमी प्रति घंटे और 18 मई को 150-160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. 18 मई से तूफान की तीव्रता कम होने लगेगी. मौसम विभाग ने सोमवार से गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. Gujarat heavy rain Forecast
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajiv-satav-passed-away/