Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में तबाही के बीच मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की दी चेतावनी

गुजरात में तबाही के बीच मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की दी चेतावनी

0
1645

गांधीनगर: गुजरात के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों बारिश हो रही है. कई जिलों में भारी बारिश की वजह से स्थिति खराब हो चुकी है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार, राजकोट सहित सौराष्ट्र में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना है, राजकोट शहर-जिले में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है. राजकोट में दोपहर तक 10.5 इंच बारिश हुई. मेघराजा की जोरदार बल्लेबाजी के बाद जिले के 25 बांधों में से 6 डैम ओवरफ्लू हो गए हैं.

गौरतलब है कि अब तक सीजन की 64.44 फीसदी बारिश हो चुकी है. जोन के लिहाज से कच्छ में 66.13 फीसदी, उत्तर गुजरात में 54.45 फीसदी, मध्य गुजरात में 55.92 फीसदी और सौराष्ट्र में 68.74 फीसदी बारिश हुई. जबकि दक्षिण गुजरात में सबसे ज्यादा 64.44 फीसदी बारिश हुई है.

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी मौसम के पूर्वानुमान के बाद अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. इतना ही नहीं भारी बारिश की वजह से सौराष्ट्र में एनडीआरएफ की 9 टीमों को तैनात किया गया है. इसके अलावा 5 अन्य एनडीआरएफ की टीमों को सौराष्ट्र भेजा जाएगा. जामनगर में 2 टीम, जूनागढ़ में 1 टीम, राजकोट, अमरेली, बोटाद में 1-1 टीम और गिर सोमनाथ, पोरबंदर में 1-1 टीम और भावनगर में NDRF की 1 टीम तैनात की गई है.

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका को देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को राज्य भर में अलर्ट कर दिया गया है. सौराष्ट्र के जूनागढ़, गिर-सोमनाथ और अमरेली, मध्य गुजरात के वडोदरा, खेड़ा और दक्षिण गुजरात के भरूच और वलसाड जिलों में अगले दो दिनों में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/heavy-rain-in-jamnagar/