Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात हाईकोर्ट पर लगा कोरोना का ग्रहण, 17 कर्मचारी संक्रमित

गुजरात हाईकोर्ट पर लगा कोरोना का ग्रहण, 17 कर्मचारी संक्रमित

0
857
  • एक ही दिन में 17 कर्मचारियों कोरोना से संक्रमित
  • अगले 4 दिनों के लिए कोर्ट को बंद रखने का फैसला
  • कोर्ट में कोरोना की एंट्री से कर्मचारियों में मचा हड़कंप

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना की संख्या घटने के बजाय दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. राजनीतिक नेताओं से लेकर डॉक्टर और अब उच्च न्यायालय के कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

जिसकी वजह से गुजरात उच्च न्यायालय पर एक बार फिर से कोरोना का ग्रहण लग गया है.

हाईकोर्ट 17 कर्मचारी एक ही दिन में कोरोना की चपेट में आ गए जिसके बाद अन्य स्टाप में हड़कंप मच गया है.

जिसके कारण उच्च न्यायालय को अगले 4 दिनों के लिए बंद करने का फैसला किया गया है.

कोरोना संक्रमित हुए गुजरात हाईकोर्ट के 17 कर्मचारी

गुजरात हाईकोर्ट में कोरोना की एंट्री के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने पूरे कोर्ट को सैनेटाइज करने का फैसला किया है. इसलिए 12 से 15 सितंबर तक हाईकोर्ट बंद रहेगा.

फिजिकल कोर्ट शुरू करने का फैसला भी रद्द कर दिया गया है. लेकिन इस बीच ऑनलाइन याचिकाओं पर सुनवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: अहमदाबादियों के लिए अच्छी खबर, कल से शुरू होगी AMTS-BRTS बस सेवा

15 सितंबर तक कोर्ट बंद

कोर्ट के शुरू होने के पहले ही दिन 4 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद बुधवार को 2 अन्य कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ गए.

लेकिन आज 11 कर्मचारियों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कर्मचारियों में भय का माहौल पैदा हो गया है.

उल्लेखनीय है लॉकडाउन के दौरान मार्च से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उच्च न्यायालय में मामलों की सुनवाई की जा रही थी.

लेकिन अब कोरोना की वजह से 15 सितंबर तक कोर्ट को बिल्कुल बंद रखने का फैसला किया है.

गुजरात में बढ़ा कोरोना का कहर

गुजरात में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जहां एक तरफ हर दिन कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड बना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ राज्य में रिकवरी रेट में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है.

राज्य में आज एक बार फिर से 1300 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 16 लोगों की मौत दर्ज की गई.

राहत की बात यह है कि आज दर्ज होने वाले नए मामलों के मुकाबले कोरोना को मात देने वालों की संख्या ज्यादा है.

एक बार फिर दर्ज हुए 1300 से ज्यादा नए मामले

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 1329 नए मामले सामने आए हैं.

जिसके बाद कुल संक्रमणों की संख्या 1,08,295 हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटों में 16 और मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल मौत का आंकड़ा 3152 को पहुंच गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-corona-hotspot-news/