Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात हाईकोर्ट माइक्रो कंटेनमेंट जोन में शामिल, लोगों के आने-जाने पर लगा प्रतिबंध

गुजरात हाईकोर्ट माइक्रो कंटेनमेंट जोन में शामिल, लोगों के आने-जाने पर लगा प्रतिबंध

0
1339

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले कई दिनों से कोरोना के नए मामले एक दिन में 700 के पार नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. गुजरात हाईकोर्ट में भी कोरोना दस्तक दे चुका है. बीते दिनों गुजरात उच्च न्यायालय में एक कॉन्स्टेबल सहित 7 कर्मचारी कोरोना का शिकार हुए थे. इसलिए हाईकोर्ट को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में घोषित किया गया है. इतना ही नहीं लोगों के आवागमन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

दो-तीन दिन पहले एक साथ 6 कर्मचारियों और 1 पुलिस कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके कारण उच्च न्यायालय को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. हाईकोर्ट के दरवाजे से ठीक बाहर अहमदाबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन ने ‘ नियंत्रित जोन प्रवेश निषेध एरिया’ का पोस्टर लगाया है. इतना ही नहीं लोगों के आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही साथ लोगों से अपील की गई है कि सरकारी नियमों का पालन किया जाए.

गुजरात हाईकोर्ट के संपूर्ण परिसर को माइक्रो केंटेनमेंट ज़ोन में घोषित कर 8, 9 और 10 जुलाई तक बंद रखने का फैसला किया गया है. इस दौरान कोर्ट परिसर को सेनिटाइज किया जाएगा. उच्च न्यायालय के न्यायिक विभाग के एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट सकारात्मक आने के बाद से गहन जाँच की जा रही है.

हाईकोर्ट में काम करने वाले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट करवाई जा रही है. यदि किसी क्षेत्र में तीन या उससे अधिक सकारात्मक मामले आते हैं. तो उस क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन में घोषित किया जाता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-report-8-july/