Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में लव जिहाद के कानून को लेकर प्रदीप सिंह जाडेजा का बड़ा बयान

गुजरात में लव जिहाद के कानून को लेकर प्रदीप सिंह जाडेजा का बड़ा बयान

0
1015

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा के बजट सत्र का आज से आगाज हो गया है. इस सत्र में लव जिहाद के खिलाफ कानून लागू किया जाएगा. Gujarat Home Minister Love Jihad Act

इस बीच गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने लव जिहाद के कानून को गुजरात में लागू करने को लेकर बड़ा बयान दिया है.

गुजरात के गृह मंत्री का बड़ा बयान Gujarat Home Minister Love Jihad Act

गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने लव जिहाद के कानून के बारे में कहा, “गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी द्वारा पिछले कार्यकाल में लाए गए कई कानूनों के कारण आज गुजरात में शांति, सुरक्षा स्थापित है.

बिल्कुल वैसे ही लव जिहाद के शैतानों को सख्त सजा देने के लिए और लव जिहाद के नाम पर हिंदू नाम का इस्तेमाल कर, महिलाओं और बेटियों को प्यार में फंसाकर अंतरजातीय विवाह और अंतर-धार्मिक विवाह में परिवर्तित किया जाता है.

गुजरात सरकार गुजरात में लव जिहाद की प्रक्रिया पर काबू पाने के लिए सख्त कानून बनाने जा रही है. Gujarat Home Minister Love Jihad Act

लव जिहाद के चक्कर में होना वाला आज का धर्म परिवर्तन भविष्य में कई समस्या खड़ी कर सकती है.

इसीलिए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने महिलाओं के शोषण के खिलाफ एक सख्त कानून लाने का फैसला किया है.”

लव जिहाद सहित कई विधेयकों पर होगी चर्चा Gujarat Home Minister Love Jihad Act

लव जिहाद अधिनियम, गुजरात आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय, गुजरात रिस्पोंसिबिलीटी 2020 के अलावा, पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उर्जा विश्वविद्यालय और गुजरात अग्नि निवारण और जीवन सुरक्षा उपाय विधेयक सहित कई विधयकों पर विधानसभा के बजट सत्र में चर्चा की जाएगी. Gujarat Home Minister Love Jihad Act

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन दिवंगत केशुभाई पटेल और माधव सिंह सोलंकी को श्रद्धांजलि दी गई.

नितिन पटेल 3 मार्च को बजट पेश करेंगे. नितिन पटेल लगातार सातवीं बार विधानसभा बजट पेश करेंगे. 2021-22 के लिए पेश होने वाला बजट पेपरलेस होगा.

इतना ही नहीं बजट 2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है. Gujarat Home Minister Love Jihad Act

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/duplicate-cooking-oil-scandal/