Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में अब तक कोरोना नामित अस्पतालों में आग लगने से 36 मरीजों की मौत

गुजरात में अब तक कोरोना नामित अस्पतालों में आग लगने से 36 मरीजों की मौत

0
695

अहमदाबाद: कोरोना महामारी के बीच जहां दैनिक मौत के आकंड़े में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ कोविड नामित अस्पतालों में आग लगने की वजह से मरीजों की मौत दर्ज की जा रही है. Gujarat Hospital fire 36 deaths

अभी कुछ दिन पहले मुंबई में इसी तरीके की आग लगने से कई कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी. बिल्कुल उसी तरफ भरूच में भी कल आग लगने से 18 मरीजों की मौत हो गई थी.

कोरोना महामारी के इस दौर में बीते एक साल में गुजरात के विभिन्न कोविड अस्पतालों में आग लगने से 36 लोगों की जान चली गई है.

पटेल वेलफेयर अस्पताल में आग लगने से 18 मरीजों की मौत Gujarat Hospital fire 36 deaths

भरूच जंबुसर बायपास रोड पर पटेल वेलफेयर अस्पताल में आग लगने से हंगामा मच गया. अस्पताल को पिछले साल ही कोविड अस्पताल के रूप में नामित किया गया था.

इस अस्पताल में भरूच के काफी कोरोना संक्रमित मरीजों को मुफ्त इलाज दिया जा रहा है. कल देर रात अचानक भीषण आग लग गई. Gujarat Hospital fire 36 deaths

देखते- देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और लपटें आईसीयू वार्ड तक पहुंच गई. जिसकी वजह से मरीज और अस्पताल कर्मी को मिलाकर 18 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

एक साल में 36 मरीजों की दर्ज की जा चुकी है मौत Gujarat Hospital fire 36 deaths

इसके अलावा पिछले हफ्ते सूरत में स्टेशन रोड पर एक बहुमंजिला इमारत की पाँचवीं मंजिल पर स्थित आयुष अस्पताल में आग लग गई थी.

एसी में विस्फोट होने के बाद पूरे अस्पताल में आग फैल गई थी. इस घटना में चार मरीजों की मौत हो गई थी. Gujarat Hospital fire 36 deaths

उससे भी पहले पिछले साल अहमदाबाद के नागरंगपुरा इलाके में मौजूद श्रेय अस्पताल में आग लग गई थी. श्रेय अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से आठ मरीजों की मौत हो गई थी.

अहमदाबाद से पहले नवंबर 2020 में राजकोट के मवड़ी इलाके में मौजूद उदय शिवानंद कोविद अस्पताल के आईसीयू में आग लग गई. Gujarat Hospital fire 36 deaths

उस समय 7 मरीजों का आईसीयू में इलाज चल रहा था. उनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने गंभीर हालत में दूसरे अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया था.

इसके अलावा छोटाउदयपुर जिला अस्पताल, जामनगर में सरकारी जीजी अस्पताल, वडोदरा में सरकारी एसएसजी अस्पताल और सूरत में एक निजी अस्पताल में आग लग चुकी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/morva-hudf-by-election-bjp-wins/