Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात स्टेट आईबी दफ्तर में कोरोना की एंट्री, कई अधिकारी संक्रमित

गुजरात स्टेट आईबी दफ्तर में कोरोना की एंट्री, कई अधिकारी संक्रमित

0
1196
  • एसपी युवराज सिंह जडेजा SMVS अस्पताल में उपचाराधीन
  • कोरोना की चपेट में आए 8 आईबी के अधिकारी
  • बैठक में शामिल अन्य अधिकारियों को किया गया होम क्वरंटाइन

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच जानकारी मिल रही है कि गांधीनगर में मौजूद स्टेट आईबी के दफ्तर में कोरोना की एंट्री हो गई है.

आईबी के 5 एसपी, 1 डीवायएसपी और 2 पीआई एक साथ कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. चार एसपी रैंक के अधिकारियों को होम क्वरंटाइन कर दिया गया है.

जबकि एसपी युवराज सिंह जडेजा को इलाज के लिए गांधीनगर के पास मौजूद एसएमवीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोरोना की चपेट में कई अधिकारी

गुजरात में हर दिन कोरोना वायरस के 1300 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. एक तरफ राज्य सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए टेस्टिंग की संख्या को बढ़ा दिया है.

वहीं दूसरी तरफ गुजरात में नए मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. राज्य के आईबी प्रमुख आईजी अनुपम सिंह गहलोत ने एक हफ्ते पहले राज्य के आईबी अधिकारियों की बैठक बुलाई थी.

बैठक के चार दिन बाद राज्य आईबी के पांच एसपी रैंक के अधिकारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जिसमें पुलिस भवन में बैठने वाले चार एसपी रैंक के हिमांशु सोलंकी, युवराज सिंह जडेजा, भागीरथ गढवी, भुज आईबी के एसपी भागीरथ सिंह जडेजा, सूरत आईबी के एसपी हुमेश पटेल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इसके अलाव राजकोट के डीवायएसपी धांदल और दो पीआई भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

संपर्क में आने वाले अन्य अधिकारियों को किया गया होम क्वरंटाइन

स्टेट आईबी के आठ आधिकारियों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की वजह से चार एसपी रैंक के अधिकारियों को फिलहाल होम क्वरंटाइन कर दिया गया है.

जबकि एसपी युवराज सिंह जडेजा को गांधीनगर के पास मौजूद एसएमवीपी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

स्टेट आईबी की बैठक में इन एसपी रैंक के अधिकारियों के संपर्क में आए अधिकारियों को भी होम क्वरंटाइन कर दिया है. इतना ही नहीं स्टेट आईबी के दफ्तर में बाहर से आने वाले लोगों के एंट्री पर रोक लगा दी गई है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के रिकॉर्ड 1432 नए केस मिले, 24 घंटे में 16 की मौत

गुजरात में बढ़ा कोरोना का कहर

गुजरात में कोरोना वायरस के मामले लगातार नए स्तर पर पहुंच रहे हैं. राज्य में आज कोरोना वायरस के 1432 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,21,930 तक पहुंच गई है.

यह एक दिन में दर्ज होने वाली गुजरात की सबसे बड़ी संख्या है. वहीं लगातार दूसरे दिन 1400 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

वहीं आज कोरोना से 16 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ इस महामारी के कारण होने वाली मौत का आंकड़ा 3305 तक पहुंच गया है.

वर्तमान में राज्य में 16054 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक 1,02,571 लोगों को छुट्टी दे दी गई है. कुल सक्रिय मामलों में से 97 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं 15,957 लोगों की हालत स्थिर है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gandhinagar-pi-suicide-news/