Gujarat Exclusive > गुजरात > इंडोनेशिया से गुजरात आ रहे जहाज में पांच लोग कोरोना संक्रमित, शिप में एक की हो गई मौत

इंडोनेशिया से गुजरात आ रहे जहाज में पांच लोग कोरोना संक्रमित, शिप में एक की हो गई मौत

0
1280

जामनगर: गुजरात में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन अभी भी दूसरी लहर का खतरा कम नहीं हुआ है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि इंडोनेशिया से गुजरात आ रही एक जाहज के 5 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि एक मरीज की जहाज में ही मौत हो गई है. बाकी अन्य जहाज में मौजूद सदस्यों को जहाज में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है. Gujarat-Indonesia ship Corona

मिली जानकारी के अनुसार इंडोनेशिया से एक जहाज जामनगर आई थी इस जहाज में सवार 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि एक मरीज की जहाज में ही मौत हो गई थी. जिन 5 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनको इलाज के लिए जामनगर जीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जीजी अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि जिन लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है उनकी हालत स्थिर है. पांचों मरीजों का इलाज अस्पताल के अलग वार्ड में किया जा रहा है. जहाज फिलहाल समुद्र में है और बाकी सदस्य बिना लक्षण के हैं. जहाज के बाकी 11 सदस्यों को जहाज में क्वारंटाइन किया गया है.

जामनगर के तट से 25 समुद्री मील दूर एक जहाज पर चालक दल के 17 सदस्यों के बीमार होने की जानकारी मिलने के बाद पोरबंदर और गांधीधाम जिला प्रशासन ने डॉक्टरों की एक टीम को जहाज पर भेजा गया था. डॉक्टरों ने चेक किया तब पाया कि तमाम लोग बीमार थे. जबकि पांच सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. Gujarat-Indonesia ship Corona

गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद इंडोनेशियाई नागरिक के शव को जामनगर के पास सिक्का जेट्टी लाया गया. दोनों देशों के बीच बातचीत होने के बाद शव को कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अंतिम क्रिया कर दिया गया. Gujarat-Indonesia ship Corona

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/love-jihad-law-high-court/