Gujarat Exclusive > गुजरात > तीस हजारी कोर्ट विवाद: पुलिस पर हिंसा की गुजरात IPS एसोसिएशन ने भर्त्सना की

तीस हजारी कोर्ट विवाद: पुलिस पर हिंसा की गुजरात IPS एसोसिएशन ने भर्त्सना की

0
424

अहमदाबाद: गुजरात IPS एसोसिएशन ने 2 नवंबर को नई दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में वकील और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। गुजरात IPS एसोसिएशन ने अपने बयान में कहा कि,’हम अदालत में पुलिसकर्मीओं के साथ हुई हिंसा की निंदा करते हैं। हम दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ हैं’। इसके साथ गुजरात IPS एसोसिएशन के तरफ से एसोसिएशन सचिव नरसिम्ह कोमर ने मांग करते हुए कहा कि, हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने पुलिस कर्मियों का समर्थन करने वाले नागरिक एवं समाज के सहयोग का भी स्वागत किया।

गौरतलब है कि, 2 नवंबर को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पार्किंग विवाद को लेकर वकीलों ने कुछ पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की। इसके बाद साकेत और कड़कड़डूमा अदालतों में पुलिस और वकीलों के बीच झड़प हुई। तीस हजारी कोर्ट समेत अलग-अलग स्थानो पर वकीलों ने पुलिस कर्मियों पर हमला किया गया।
पुलिस पर वकीलो के द्वारा की जा रही हिंसा के कारण तीन दिन के बाद पांच नवंबर को दिल्ली पुलिस और उनके परिजनो ने अपनी सुरक्षा और संरक्षा के लिए मांग करते हुए 10 घंटे लंबा मेराथोन मार्च एवं शांतिपूर्ण आंदोलन किया। दिल्ली पुलिस ने दोषीओं पर कार्रवाई एवं पुलिस को पर्याप्त सुरक्षा-अधिकार मुहैया कराने को लेकर दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने धरना दिया। पुलिस ने अपने पर हो रही ज्यादतियों पर अपनी आवाज मुखर की।