Gujarat Exclusive > गुजरात > द्वारका के बाद वीरपुर जलाराम बापा मंदिर भी होली के त्योहारों में रहेगा बंद

द्वारका के बाद वीरपुर जलाराम बापा मंदिर भी होली के त्योहारों में रहेगा बंद

0
1195

वीरपुर: गुजरात में कोरोना का कहर एक बार फिर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते आतंक की वजह से द्वारका मंदिर के बाद वीरपुर में मौजूद प्रसिद्ध जलाराम बापा मंदिर को भी दिवाली उत्सव के दौरान बंद रखने का फैसला किया गया है. Gujarat Jalaram Bapa temple closed

मंदिर प्रशासन की ओर से यह फैसला कोरोना दिशानिर्देशों को लागू करने की कोशिश की तौर पर देखा जा रहा है. होली-धुलेटी के पवित्र दिनों के दौरान, बड़ी संख्या में लोग मंदिर जाते हैं.

जिसके कारण द्वारका मंदिर के बाद वीरपुर जलाराम बापा के मंदिर को चार दिनों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है. द्वारका मंदिर भी 27 से 29 मार्च तक बंद रहेगा.

27 से 30 मार्च तक जलाराम बापा मंदिर रहेगा बंद

विश्व प्रसिद्ध पूज्य जलाराम बापा मंदिर को 27 से 30 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया गया है. Gujarat Jalaram Bapa temple closed

वीरपुर जलाराम मंदिर होली-धुलेटी त्योहार पर यानी शनिवार, रविवार, सोमवार और मंगलवार को श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है.

मंदिर प्रशासन की ओर से यह फैसला कर कोरोना दिशानिर्देशों को लागू करने की कोशिश की जा रही है.

द्वारका मंदिर में फुलडोलोत्सव में प्रवेशबंदी Gujarat Jalaram Bapa temple closed

इससे पहले द्वारका मंदिर प्रशासक, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के साथ परामर्श करने के बाद मंदिर फूलडोलोत्सव के दौरान मंदिर को बंद करने का निर्णय लिया गया था.

उल्लेखनीय है कि 28 को होली का पवित्र त्योहार है. जिसके कारण द्वारका में बड़ी संख्या में भक्त फुलडोलोत्सव के उत्सव में भाग लेने के लिए आते हैं. Gujarat Jalaram Bapa temple closed

लेकिन कोरोना के बढ़ते आतंक पर काबू पाने के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर को बंद रखने का निर्णय किया गया है.

अकेले अहमदाबाद-सूरत में 450 से अधिक कोरोना मामले दर्ज Gujarat Jalaram Bapa temple closed

गुजरात में कोरोना के बढ़ते आतंक पर काबू पाने लिए राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन पर जोर दिया है. अहमदाबाद और सूरत में एक ही दिन में 450 से अधिक कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं.

बीते दिन राज्य में कुल 1730 नए सकारात्मक मामले सामने आए थे. आज राज्य में कुल 1730 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. Gujarat Jalaram Bapa temple closed

वहीं इस दौरान 1255 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

नए मामलों की बात करें तो सूरत में रिकॉर्ड तोड़ 577, अहमदाबाद में 509, वडोदरा में 162, राजकोट में 162 और भरूच में 140 नए मरीज मिले हैं. Gujarat Jalaram Bapa temple closed

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-terror-increased-surat-rural/