Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात सरकार ने किसानों के लिए 3700 करोड़ के राहत पैकेज का किया ऐलान

गुजरात सरकार ने किसानों के लिए 3700 करोड़ के राहत पैकेज का किया ऐलान

0
1151
  • गुजरात विधानसभा सत्र के पहले दिन किसानों को लेकर बड़ी घोषणा
  • राज्य के 27 लाख किसानों की मदद की जाएगी
  • इसका लाभ लेने के लिए किसान को 1 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन करना होगा

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज हो चुका है. सत्र के पहले दिन गुजरात के किसानों के लिए सीएम विजय रूपाणी ने एक बड़ी घोषणा की है.

विजय रुपाणी ने किसानों के लिए 3700 करोड़ रुपया के राहत पैकेज का ऐलान किया है. भारी बारिश से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार ने इस राहत पैकेज की घोषणा की है.

इसके तहत 20 जिल के 123 तहसील के किसानों को सहायता दी जाएगी.

विधानसभा सत्र के पहले दिन सीएम रूपाणी ने किया ऐलान

इस साल मानसून सीजन में गुजरात में बारिश ने धामेकार बल्लेबाजी की थी. कांग्रेस भारी बारिश से किसानों की बर्बाद हुई फसल को लेकर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश कर रही थी.

माना जा रहा था कि सदन में चर्चा के दौरान कांग्रेस इस मामले को लेकर रूपाणी सरकार का घेराव करेगी.

लेकिन सदन के पहले ही दिन सीएम रूपाणी ने कहा, “भारी बारिश से प्रभावित किसानों को 3,700 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे. 27 लाख किसानों को मदद की जाएगी.

इसके तहत 20 जिलों के 123 तहसील के किसानों को आर्थिक सहायता दी जाएगी. अतिरिक्त लागत राज्य सरकार वहन करेगी. इसका फायदा उठाने के लिए किसानों को 1 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.”

यह भी पढ़ें: मेडिक्लेम लेते समय सावधान रहें, कहीं आपके नाम से फर्जी बैंक खाता न खुल जाए

20 जिला के किसानों को मिलेगा फायदा

इस योजना का फायदा राज्य के 20 जिलों के 123 तहसील के किसानों को मिलेगा. राज्य के 20 जिलों के 123 तहसीलों के अनुमानित 51 लाख हेक्टेयर कृषि योग्य क्षेत्र में से, लगभग 37 लाख हेक्टेयर सहायता मानदंडों के अनुसार सहायता के लिए पात्र होंगे.

उल्लेखनीय है कि भारी बारिश की वजह से किसानों की बर्बाद हुई फसल की भरपाई के लिए गुजरात सरकार ने 3700 करोड़ के सहायता पैकेज की घोषणा की है.

33% और उससे अधिक फसल हानि के मामले में रुपया 10,000 प्रति हेक्टेयर सहायता का भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा कम जमीन वाले किसानों को राज्य सरकार ने 5,000 रुपये देने का फैसला किया है.

सहायता पैकेज से राज्य में अनुमानित 27 लाख किसान खाताधारकों को लाभ मिलेगा.

इतना ही नहीं राज्य सरकार अन्य तहसील में भारी बारिश की वजह से बर्बाद हुई फसल के नुकसान का आकलन किया जाएगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-warriors-news/