Gujarat Exclusive > गुजरात > नाइट कर्फ्यू के दौरान अब नहीं बजेगी एंबुलेंस की सायरन, गुजरात सरकार का फैसला

नाइट कर्फ्यू के दौरान अब नहीं बजेगी एंबुलेंस की सायरन, गुजरात सरकार का फैसला

0
743

गांधीनगर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते आतंक की वजह से अहमदाबाद की ज्यादातर कोरोना अस्पताल हाउसफुल हो चुके हैं. अहमदाबाद की सड़कों पर एम्बुलेंस का सायरन 24 घंटे सुनाई देता है.

108 एंबुलेंस का सायरन नाइट कर्फ्यू के दौरान जब भी बजता है लोगों की हृदय की गति बढ़ जाती है.Gujarat Knight curfew ambulance siren banned

इसीलिए अब गुजरात सरकार ने नाइट कर्फ्यू के दौरान एंबुलेंस की सायरन को साइलेंट मोड पर रखने का आदेश दिया गया है.

नाइट कर्फ्यू के दौरान सायरन बजाने पर रोक  Gujarat Knight curfew ambulance siren banned

गुजरात में कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य के 20 शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू है. ऐसे में सरकार ने हिदायत दी है कि अगर नाइट कर्फ्यू के दौरान ट्रैफिक की समस्या का एंबुलेंस के चालक को सामना नहीं करना पड़ रहा है तो सायरन को सायलंट कर दिया जाए. Gujarat Knight curfew ambulance siren banned

गुजरात में बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामले हर दिन 7 से 8 हजार दर्ज हो रहे हैं. अहमदाबाद और सूरत की स्थिति हर दिन खराब होती जा रही है.

रात में सायरन बजने से लोग हो जाते हैं परेशान Gujarat Knight curfew ambulance siren banned

सरकार का मानना है कि रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू के दौरान रास्तों पर सन्नाटा छाया रहता है. ऐसे में 108 एम्बुलेंस के सायरन से शांत वातावरण में बेचैनी पैदा हो जाती है.

इतना ही नहीं सायरन की आवाज सुनने के बाद लोगों की परेशानी बढ़ जाती है.

इसलिए गुजरात सरकार ने 108 एंबुलेंस सहित निजी एंबुलेंस को रात में कर्फ्यू के दौरान एंबुलेंस की सायरन नहीं बजाने का आदेश दिया है. Gujarat Knight curfew ambulance siren banned

अहमदाबाद की ज्यादातर अस्पताल हाउसफुल Gujarat Knight curfew ambulance siren banned

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर ज्यादातर अस्पताल हाउसफुल हो गए हैं. अहमदाबाद के सिविल अस्पताल परिसर में एम्बुलेंस की लाइनें लग गई हैं.

जिसमें मरीजों का इलाज किया जा रहा है. मरीज बेड खाली होने का इंतजार कर रहे हैं. अहमदाबाद के सबसे बड़े कोविड अस्पताल में 1200 बेड हाउसफुल हो चुका है.

जिससे मरीजों को बाहर ही रखा जा रहा है. इसीलिए अब मरीजों को एम्बुलेंस में ही ऑक्सीजन दिया जा रहा है. Gujarat Knight curfew ambulance siren banned

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/morwa-haduff-by-election-voting/