Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में 25 मई तक बढ़ सकता है नाइट कर्फ्यू, कल खत्म हो रही है समयसीमा

गुजरात में 25 मई तक बढ़ सकता है नाइट कर्फ्यू, कल खत्म हो रही है समयसीमा

0
1323

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू के साथ आंशिक लॉकडाउन लगाया है जिसकी समयसीमा कल यानी 18 मई को खत्म हो रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि गुजरात सरकार अन्य राज्यों की तरफ नाइट कर्फ्यू को 25 तक बढ़ा सकती है. हालांकि इस मामले पर अंतिम फैसला कोर कमेटी की बैठक में लिया जाएगा. Gujarat Knight curfew increased

36 शहरों में लगा है नाइट कर्फ्यू Gujarat Knight curfew increased

कोरोना की चैन तोड़ने के लिए गुजरात सरकार 36 शहरों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया था. नाइट कर्फ्यू से कोरोना के मामलों की संख्या में भी कमी आई है और मरने वालों की संख्या में भी कमी आई है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दैनिक मामलों की संख्या से ज्यादा दर्ज हो रही है. Gujarat Knight curfew increased

गौरतलब है कि राज्य में पहली बार 6 मई से 12 मई के बीच 7 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया था. लेकिन ग्रामीण इलाकों में कोरोना का कहर बढ़ने के बाद राज्य सरकार ने 36 शहरों में कर्फ्यू लगाने का फैसला करते हुए इसकी समयसीमा को 18 मई तक के लिए और बढ़ा दिया था. इस बीच अब जानकारी सामने आ रही है गुजरात सरकार कर्फ्यू को फिर से 25 मई तक बढ़ा सकती है. इस दौरान किराना दुकान, सब्जी, फल, मेडिकल स्टोर, मिल्क पार्लर, बेकरी और खाने-पीने की दुकानें जैसी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. Gujarat Knight curfew increased

उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

नाइट कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान प्राइवेट दफ्तरों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति, अनिवार्य मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना होगा. Gujarat Knight curfew increased

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-hc-corona-case-hearing/