Gujarat Exclusive > गुजरात > कुंभ मेला में गए गुजरातियों को लेकर सीएम रूपाणी ने लिया अहम फैसला

कुंभ मेला में गए गुजरातियों को लेकर सीएम रूपाणी ने लिया अहम फैसला

0
1504

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना का बढ़ते आतंक के बीच मुख्यमंत्री विजय रूपाणी जामनगर का दौरा किया. इस दौरान मुख्यमंत्री रूपाणी ने कहा कि कुंभ मेले में जाने वाले लोगों को गुजरात में सीधे प्रवेश नहीं मिलेगा. Gujarat Kumbh Mela return

कुंभ से आने वाले सभी लोगों पर अनिवार्य आसोलेट होना होगा इतना ही नहीं आने वाले तमाम लोगों को कोरोना परीक्षण करवाना ही होगा. Gujarat Kumbh Mela return

यह निर्णय इसलिए लिया गया है कि कुंभ मेला से आने वाले लोग सुपर स्प्रेडर ना बन जाएं.

कुंभ से वापस आने वाले लोग बन सकते हैं कोरोना स्प्रेडर Gujarat Kumbh Mela return

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, “कुंभ मेले में लौटे गुजरात के सभी जिला कलेक्टर ने अनिवार्य RT-PCR टेस्ट और होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है.

जिनमें कोरोना का लक्षण दिखेगा ऐसे लोगों को फौरन अलगाव में रखा जाएगा. कुंभ जाने वाले तमाम यात्रियों को वापसी में सीधे गांव में एंट्री नहीं मिलेगी. Gujarat Kumbh Mela return

उससे पहले यात्रियों को जिला कलेक्टर के निर्देशों का पालन करना होगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि वापस आने वाला कोई यात्री सुरप स्प्रेड ना बन जाए.”

कुंभ से सूरत आए 13 यात्री कोरोना संक्रमित

कुंभ मेला 2021 के शाही स्नानों में भारी भीड़ के बाद से कोरोना की रफ्तार बेहद तेजी से बढ़ी है. कुंभ में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों से लेकर अखाड़ों के संतों और श्रद्धालु भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

इतना ही नहीं कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. गुजरात के सूरत से हर साल हजारों लोग कुंभ मेले में जाते हैं. Gujarat Kumbh Mela return

कोरोना महामारी के बीच सूरत के 300 से अधिक लोग कुंभ मेले में शामिल होने गए थे. जिसमें 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. Gujarat Kumbh Mela return

कुभ में होने वाले कोरोना विस्फोट को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साधु-संतों से अपील की है कि वह इस साल अब कुंभ मेला और स्नान को प्रतीकात्म रखें.

पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर लिखा “आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की. सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना.

सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं. मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया.” Gujarat Kumbh Mela return

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amit-shah-bengal-election-rally/