Gujarat Latest Corona Cases: यूं तो गुजरात में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है लेकिन बुधवार को नए मामलों में मामूली तेजी देखने को मिली. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान 255 नए मामले सामने आए. इससे पहले मंगलवार को राज्य में 234 मामले सामने आए थे. Gujarat Latest Corona Cases
हालांकि अच्छी बात ये है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण किसी की जान नहीं गई है. अब तक कोरोना से राज्य में कुल 4397 लोगों की मौत हुई है. Gujarat Latest Corona Cases
यह भी पढ़ें: पैंगोंग झील से हट रहे भारत और चीन के सैनिक- ड्रैगन का दावा
गुजरात स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, वर्तमान में राज्य में 1800 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 26 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 1774 लोगों की हालत स्थिर हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में 495 लोगों की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई. इसके साथ ही कोरोना पर विजय प्राप्त करने वाले लोगों की कुल संख्या 2,57,968 हो गई है. वहीं राज्य में कोरोना से रिकवरी की दर 97.65 प्रतिशत तक पहुंच गई है. Gujarat Latest Corona Cases
ताजा मामलों की स्थिति
गुजरात में कोरोना के ताजा मामलों की बात करें तो आज अहमदाबाद निगम में 47, वडोदरा निगम में 40, राजकोट निगम में 33, सूरत निगम में 30, वडोदरा में 10, आणंद, गिर सोमनाथ, महिसागर और राजकोट में 7-7, साबरकांठा में 6 और जामनगर निगम में 5 नए मामले मिले. Gujarat Latest Corona Cases
7 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका
गुजरात में कोरोना टीकाकरण भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. राज्य में अब तक 7,14,131 लोगों को टीका लगाया गया है जिनमें से 53,651 लोगों को आज कोरोना का टीका लगाया गया. बता दें कि पूरे देश सहित गुजरात में कोरोना टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू किया गया था. फिलहाल फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका दिया जा रहा है. Gujarat Latest Corona Cases