Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 249 नए मरीज मिले, 24 घंटे में एक भी मौत नहीं

गुजरात में कोरोना के 249 नए मरीज मिले, 24 घंटे में एक भी मौत नहीं

0
257

Gujarat Latest Corona Cases: गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामलों में पूर्वत स्थिति बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 249 नए मामले सामने आए. हालांकि कोरोना संक्रमण से आज राज्य में एक भी मौत नहीं हुई. राज्य में कोरोना से अब तक की कुल 4401 लोगों की मौत हो चुकी है. Gujarat Latest Corona Cases

वर्तमान में राज्य में 1708 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 27 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 1681 लोगों की हालत स्थिर है. अब तक राज्य में कुल 2,59,384 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना पर 280 लोगों ने विजय प्राप्त की. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से रिकवर होने की दर 97.70 प्रतिशत तक पहुंच गई है. Gujarat Latest Corona Cases

यह भी पढ़ें: 16 जनवरी को 1.91 लाख लोगों ने लिया था कोरोना का टीका, दूसरी डोज के लिए पहुंचे 4% लोग

राज्य में आज अहमदाबाद निगम में 47, सूरत निगम में 35, वडोदरा निगम में 34, राजकोट निगम में 29, वडोदरा में 10, राजकोट में 8, गिर सोमनाथ, खेड़ा और नर्मदा में 7-7 नए मामले सामने आए. Gujarat Latest Corona Cases

 

करीब आठ लाख लोगों को लगा टीका

देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से हो चुकी है. गुजरात में अब तक 7,96,659 लोगों को टीका लगाया गया है. आज 5,057 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि देशभर में मार्च की शुरुआत से 50 साल से ज्यादा की उम्र वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. Gujarat Latest Corona Cases

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि मार्च के महीने में 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन देने का काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि आज देश में 2 वैक्सीन उपलब्ध है. 80-85 लाख स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जा चुकी है. 20-25 देशों को हम वैक्सीन देने की स्थिति में आ गए हैं. Gujarat Latest Corona Cases

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें