Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में धीरे-धीरे थम रही है कोरोना संक्रमण की गति, 2641 सक्रिय मामले बचे

गुजरात में धीरे-धीरे थम रही है कोरोना संक्रमण की गति, 2641 सक्रिय मामले बचे

0
286

Gujarat Corona News: गुजरात में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे थम रही है. नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है और दैनिक मौत की संख्या भी थमने की कगार पर है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 267 नए मामले सामने आए. वहीं इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई.Gujarat Latest Corona News

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटों में 425 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. इसके साथ ही कोरोना को मात देने वाले लोगों की कुल संख्या 2,55,914 हो गई है. राज्य में कोरोना से रिकवरी रेट 97.32 प्रतिशत तक पहुंच गई है.Gujarat Latest Corona News

यह भी पढ़ें: अमित शाह के करीबी हितेश बारोट को अहमदाबाद का मेयर बनाने की कवायद तेज

26 लोग वेंटिलेटर पर

गुजरात में सक्रिय मामले भी अब तीन हजार के नीचे बचे हैं. वर्तमान में राज्य में 2641 सक्रिय मामले बचे हैं, जिनमें से 26 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 2615 लोगों की हालत स्थिर है. राज्य में बीते 24 घंटे में जो एक मौत हुई है, वह अहमदाबाद निगम में हुई है. इसके साथ ही राज्य में  कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4393 तक पहुंच गई है. Gujarat Corona News

ताजा मामलों की बात करें तो आज वडोदरा निगम में 72, अहमदाबाद निगम में 44, सूरत निगम में 31, राजकोट निगम में 24, वडोदरा में 10, नर्मदा में 9, राजकोट में 7 जबकि जामनगर निगम, कच्छ और सूरत में 5-5 नए माममले सामने आए हैं.Gujarat Latest Corona News

4.90 लाख लोगों को लगा टीका

वहीं गुजरात में कोरोना का टीका करीब पांच लाख लोगों को लग चुका है. गुजरात में अब तक 490,192 लोगों को टीका लगाया गया है. बता दें कि राज्य में कोरोना टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू किया गया था.Gujarat Latest Corona News

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें