Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 244 नए मरीज मिले, अब तक 5.55 लाख लोगों को लगा टीका

गुजरात में कोरोना के 244 नए मरीज मिले, अब तक 5.55 लाख लोगों को लगा टीका

0
277

Gujarat Latest Covid-19 News: गुजरात मे कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ-साथ मृतकों की संख्या भी कम हो रही है. पिछले 24 घंटे में गुजरात में कोरोना के 244 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. Gujarat Latest Covid-19 News

गुजरात में कोरोना के कारण अब तक 4395 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक कोरोना से दो लाख 56 हजार 670 लोग उबर चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 355 लोग रिकवर हुए हैं. Gujarat Latest Covid-19 News

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन को लेकर मिया खलीफा का नया ट्वीट, बोलीं- ‘जब तक पैसे नहीं मिलते ट्वीट होता रहेगा’

वर्तमान में राज्य में 2379 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 24 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 2355 लोगों की हालत स्थिर है. Gujarat Latest Covid-19 News

ताजा मामलों की बात करें तो अहमदाबाद में 53, सूरत में 32, राजकोट में 42 जबकि वडोदरा में सर्वाधिक 75 नए मरीज मिल हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में जो इकलौती मौत हुई है वह अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में देखने को मिली है. Gujarat Latest Covid-19 News

5.55 लाख लोगों को लगा टीका

गुजरात में अब तक 5,55,179 लोगों को टीका लगाया गया है. आज 13,625 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. बता दें कि राज्य में कोरोना टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू किया गया था. Gujarat Latest Covid-19 News

देश में कोरोना का हाल

उधर देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,059 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,08,26,363 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 78 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,54,996 हो गई है. भारत में कोविड-19 के 1,48,766 मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,05,22,601 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. Gujarat Latest Covid-19 News

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें