Gujarat Exclusive > गुजरात > 27 सितंबर से शुरू होगा गुजरात विधानसभा का अल्पकालीन सत्र, 4 अहम बिल होंगे पास

27 सितंबर से शुरू होगा गुजरात विधानसभा का अल्पकालीन सत्र, 4 अहम बिल होंगे पास

0
1136

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा का दो दिवसीय अल्पकालीन सत्र 27 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. 2 दिन के इस सत्र में 4 अहम बिल पास होंगे. राज्य सरकार जहां इन अहम बिल को पास करवाने की पूरी कोशिश करेगी. वहीं सत्र हंगामेदार होने की उम्मीद जता रही है. विपक्षी दल कांग्रेस महंगाई, कोरोना, महिला सुरक्षा और फसल बीमा जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी.

गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सोमवार 27 सितंबर से विधानसभा का अल्पावधि सत्र शुरू करने का फैसला किया है. दो दिवसीय इस छोटे से सत्र में पहले दिन पूर्व विधायकों, पूर्व मंत्रियों के साथ ही 18 गणमान्य व्यक्तियों के लिए शोक प्रस्ताव पारित किया जाएगा.

कौन से बिल पास होंगे?

दो दिवसीय इस सत्र में 4 विधेयक पारित होंगे. जिसमें गुजरात प्रोफेशनल मेडिकल एजुकेशन कॉलेज ऑन इंस्टीट्यूशन अमेंडमेंट एक्ट, गुजरात गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स बिल अमेंडमेंट एक्ट-2021, गुजरात प्राइवेट यूनिवर्सिटी अमेंडमेंट 2021 और द यूनियन पार्टनरशिप गुजरात अमेंडमेंट बिल 2021 पास होगा.

इसके अलावा सत्र में राज्य में जनहित से जुड़े उपयोगी विधेयकों पर चर्चा होगी. गुजरात सरकार के “सबका साथ सबका विकास” की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए दो दिवसीय सत्र का आयोजन किया गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/dahod-lover-murder/