Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात निकाय चुनाव: PPE किट पहनकर नामांकन भरने के लिए आ सकेंगे कोरोना संक्रमित उम्मीदवार  

गुजरात निकाय चुनाव: PPE किट पहनकर नामांकन भरने के लिए आ सकेंगे कोरोना संक्रमित उम्मीदवार  

0
370

गुजरात में होने वाले आगामी निकाय चुनावों (Gujarat Local Body Elections) के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. सभी राजनीतिक दल वोटरों को जहां रिझाने में जुटे हुए हैं तो चुनाव को सुव्यवस्थित तरीके से कराने को लेकर निकाय प्रतिबद्ध दिखाई दे रहा है. इसी बीच आज से निकाय चुनावों (Gujarat Local Body Elections) के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. कोरोना काल में नामांकन भरने के लिए कुछ खास दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

नामांकन (Gujarat Local Body Elections) के लिए आ रहे उम्मीदवारों के लिए जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक, कोरोना से संक्रमित उम्मीदवार अगर नामांकन के लिए आ रहे हैं तो उन्हें पीपीई किट पहनकर आना होगा.

यह भी पढ़ें: स्थानीय निकाय चुनाव के लिए गुजरात चुनाव आयोग ने जारी किया दिशानिर्देश

गुजरात के स्थानीय निकाय चुनावों (Gujarat Local Body Elections) के लिए नामांकन भरने के लिए लोग आज सुबह से कलेक्टर कार्यालय पहुंचने शुरू हुए. इसको लेकर कलेक्टर कार्यालय में 16 रिटर्निंग ऑफिसर तैनात किए गए हैं.

इस संबंध में अहमदाबाद कलेक्टर संदीप साग्ले ने कहा कि नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. चुनाव फॉर्म लेने के लिए उम्मीदवार विभिन्न रिटर्निंग अधिकारियों के पास आ रहे हैं. चुनाव (Gujarat Local Body Elections) को लेकर भी पूरी प्रक्रिया चल रही है. रविवार को छुट्टी के बावजूद राजनीतिक दलों के साथ चुनाव पर चर्चा की गई थी और सभी मामलों का ध्यान रखा गया था.

क्या हैं दिशा-निर्देश

मतदान केंद्रों पर ईवीएम के टेस्टिंग की प्रक्रिया भी इसी सप्ताह शुरू होगी. कोरोना पॉजिटिव उम्मीदवार को चुनाव प्रमाण पत्र में एक चिकित्सा प्रमाण पत्र लाना आवश्यक होगा. उम्मीदवार को यह प्रमाण पत्र देना होगा कि वह जिस दिन फॉर्म भरना चाहता है, उस दिन वह स्वास्थ्य है या नहीं. फॉर्म भरने से एक दिन पहले उम्मीदवार को लिखित में रिटर्निंग ऑफिसर और नोडल ऑफिसर को सूचित करना होता है. एक मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करना होगा. कोरोना पॉजिटिव पाए गए उम्मीदवार को पीपीई किट पहनना होगा.

दो चरणों में होगा चुनाव

उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निगम, जिला पंचायत, तालुका पंचायत और नगरपालिका के चुनाव की तारीखों (Gujarat Local Body Elections) की घोषणा कर दी गई है. 6 नगर निगमों, 81 नगर पालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के चुनाव फरवरी के अंत में दो चरणों में होंगे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/budget-2021-live-news-1-2-3/